यूपी में क्रिकेटर रिंकू सिंह को स्पोर्ट्स कोटे में बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाने के प्रस्ताव पर सियासत गहरा रही है. सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई होने के बाद शासन ने रिंकू सिंह की फाइल को ठंडे बस्ते में डाल दिया है.
हालांकि खेल जगत से जुड़े लोग अब रिंकू समेत अन्य खिलाड़ियों की नौकरी पर अपनी नजर गड़ाकर बैठे हैं. क्या है, वह शासनादेश जिसके तहत खिलाड़ी को नौकरी दी जाती है. योग्यता क्या होनी चाहिए? खिलाड़ी अगर ग्रेजुएट नहीं है तो प्रमोशन के क्या चांस हैं?
खेल विभाग का 26 मई, 2022 का एक शासनादेश है. इसके तहत ओलिंपिक और पैरा ओलिंपिक खेलों में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल विजेता, इंटरनेशनल चैंपियनशिप, वर्ल्ड कप, एशियाई खेलों, कॉमनवैल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल विजेता को खंड विकास अधिकारी (BEO), बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA), सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक (ADIOS), पुलिस उप अधीक्षक (DSP) और जिला पंचायतराज अधिकारी (DPRO) के पद पर सीधी भर्ती का प्रस्ताव दिया जाता है.

रिंकू सिंह को स्पोर्ट्स कोटे में नौकरी देने का प्रस्ताव दिया गया है.
आठ खिलाड़ियों को BSA बनाने का है प्रस्ताव: सीधी भर्ती के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनी है। कमेटी में खेल विभाग के प्रमुख सचिव, संबंधित विभाग के अपर मुख्य सचिव या प्रमुख सचिव को सदस्य और खेल निदेशक को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है.
कमेटी की सिफारिश के बाद ही खिलाड़ी को नौकरी दी जाती है. बीते दिनों मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने क्रिकेटर रिंकू सिंह सहित पदक विजेता आठ खिलाड़ियों को BSA के पद पर नियुक्ति देने का प्रस्ताव मंजूर किया. हालांकि, रिंकू सिंह सिर्फ 9वीं पास हैं.
रिंकू सिंह ने नहीं दी सहमति: बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने क्रिकेटर रिंकू सिंह को 23 मई को पत्र लिखकर BSA के पद पर नियुक्ति का प्रस्ताव दिया था. उन्होंने रिंकू सिंह को लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के जरिए राज्य चिकित्सा परिषद से मेडिकल चेकअप कराने और दस्तावेज सत्यापन के लिए उनका सहमति पत्र मांगा था.

विभागीय अधिकारी ने बताया कि रिंकू सिंह ने अभी तक मेडिकल चेकअप रिपोर्ट और सहमति पत्र शासन में पेश नहीं किया है. वहीं, जानकारों का मानना है कि रिंकू सिंह BSA की नौकरी की जगह, खेल पर ही फोकस करना चाहते हैं.
सांसद से सगाई के बाद अटका मामला: क्रिकेटर रिंकू सिंह ने सपा की सांसद प्रिया सरोज से 8 जून को लखनऊ में सगाई की. फाइव स्टार होटल में समारोह आयोजित हुआ. सगाई के दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राज्यसभा सांसद जया बच्चन, महासचिव शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव और BCCI के अध्यक्ष राजीव शुक्ला सहित अन्य दिग्गज मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक प्रिया से सगाई के बाद शासन ने रिंकू सिंह को BSA बनाने का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में डाल दिया है. एक बड़े अधिकारी ने बताया, सगाई के बाद से रिंकू सिंह की फाइल आगे नहीं बढ़ी है. उच्च स्तर से भी मामले को फिलहाल चर्चा तक ही सीमित करने का संकेत दिया है.
















Leave a Reply