यूपी में मानसून सक्रिय हो गया है. बिजनौर, संभल, बदायूं समेत 10 शहरों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. लखनऊ में बादल छाए हैं. बिजनौर में इतनी बारिश हुई है कि सड़कों पर पानी भर गया है और वे तालाब बन गई हैं. फतेहपुर में बारिश के चलते यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से पीपा पुल बह गया. 26 पीपे बहकर 7 किलोमीटर दूर जाकर पक्के पुल में फंस गए. ललौली क्षेत्र के अढ़ावल गांव में बना यह पीपा पुल बांदा मड़ौली कला को जोड़ता था. पिछले 24 घंटे में बाढ़ और बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई है.

चित्रकूट में मंदाकिनी उफनायी: चित्रकूट में मंदाकिनी नदी उफना गई है. नदी 95 मीटर के पॉइंट पर बह रही है. यहां 126 मीटर पर खतरे का निशान है, अगर 31 मीटर पानी और बढ़ा तो नदी खतरे के निशान के ऊपर चली जाएगी. रामघाट क्षेत्र की करीब 25 दुकानों में पानी घुस गया है.

सहारनपुर में दो भाइयों की मौत: सहारनपुर में मां की दवा लेने जा रहे दो सगे भाइयों की सहंश्रा नदी में डूबने से मौत हो गई. दोनों भाई नदी पार कर रहे थे, तभी तेज बहाव के कारण डूब गए. चीख सुनकर ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
आज भी पूरे यूपी में बारिश का अलर्ट है. 36 जिलों में भारी, जबकि 39 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.
कम बारिश हुई: 24 घंटे में 3.4 मिमी बारिश शनिवार को लखनऊ, वाराणसी, अलीगढ़ समेत 35 जिलों में रुक-रुक कर बारिश होती रही. 24 घंटे में 3.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. इस दौरान सोनभद्र में सबसे ज्यादा 43 मिमी बारिश हुई. 1 से 28 जून तक यूपी में कुल 79.7 मिमी बारिश हुई, जबकि मौसम विभाग का अनुमान 82 मिमी था. इस सीजन अब तक यूपी में 3 मिमी कम बारिश हुई है.
















Leave a Reply