यूपी में 5 IPS अफसरों के तबादले, शिरडकर पुलिस भर्ती बोर्ड के DG बने; सहारनपुर से हटे रोहित सजवान

Spread the love

UP में एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं. इस बार पांच आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक आईपीएस एसबी शिरडकर पुलिस भर्ती बोर्ड के डीजी (अध्यक्ष) बनाए गए हैं. वह अभी तक पुलिस महानिदेशक/ अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन के पद पर थे. अपर पुलिस महानिदेशक, पीएससी मुख्यालय रहे सुजीत पांडेय को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन बनाया गया है वहीं एसपी सीआईडी आशीष तिवारी अब सहारनपुर संभालेंगे. उन्हें सहारनपुर का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यानी एसएसपी बनाया गया है. सहारनपुर के एसएसपी रोहित सजवान को हटाकर पुलिस मुख्यालय से संबध किया गया है.

इसके साथ ही एक अन्य आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. अब तक अपर पुलिस महानिदेशक, एपीटीसी सीतापुर रहे आर.के.स्वर्णकार को अपर पुलिस महानिदेशक के रूप में पीएसी मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है. सहारनपुर के एसएसपी रहे रोहित सिंह सजवान को पुलिस अधीक्षक के रूप में संबद्ध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक भेजा गया है.

कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी ऐक्शन मोड में: बता दें कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार ऐक्शन मोड में हैं. अभी चार दिन पहले ही उन्होंने एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश के रेंज, जोन, पुलिस कप्तान और जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्दैश दिए थे.

सीएम योगी ने अधिकारियों से सुनियोजित ढंग से जातीय संघर्ष कराने की साजिशों पर सतर्क रहने और ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. सीएम योगी ने आने वाले त्योहारों के मद्देनजर भी पुलिस प्रशासन को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *