योगी सरकार ने रविवार को तबादला एक्सप्रेस चलाई. पुलिस और प्रशासनिक विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल किया. पहले पांच आईपीएस, आठ आईएएस के बाद अब 15 पीसीएस अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी की. पीसीएस अफसरों के तबादले में तीन एसडीएम को पदोन्नति देकर एडीएम बनाया गया. तबादला लिस्ट के मुताबिक दीप्ति देव यादव को प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ से अपर आयुक्त लखनऊ, राज बहादुर को एसडीएम ललितपुर से एडीएम (न्यायिक) लखनऊ, जय प्रकाश और अजय कुमार राय को प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ से अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल, सहदेव कुमार मिश्र को एडीएम सोनभद्र से एडीएम प्रशासन गोरखपुर, दशरथ कुमार को एसडीएम प्रयागराज से उप संचालक चकबंदी गोरखपुर, सहारनपुर नगर मजिस्ट्रेट रहे गजेन्द्र कुमार को अयोध्या का मुख्य राजस्व अधिकारी, बदायूं में एसडीएम रहीं कल्पना जायसवाल को यहीं पर एडीएम (न्यायिक) बनाया गया है.
इसके अलावा ललितपुर एसडीएम रहीं रोशनी यादव को एडीएम पीलीभीत, अयोध्या नगर निगम में अपर नगर आयुक्त रहे वागीश कुमार शुक्ला को सोनभद्र का एडीएम, गोंडा एसडीएम रहे भारत को अयोध्या नगर निगम में अपर नगर आयुक्त, मेरठ एसडीएम रहे अंकित कुमार को प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ, कासगंज एसडीएम कुलदीप सिंह को नगर मजिस्ट्रेट सहारनपुर और मनी अरोरा को एसडीएम मुरादाबाद से प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ बनाया गया है.
आठ आईएएस अफसरों का तबादला: प्रमुख सचिव नियोजन तथा कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग आलोक कुमार को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव, पुनर्गठन समन्वय, भाषा, राष्ट्रीय एकीकरण तथा सामान्य प्रशासन विभग, उत्तर प्रदेश शासन एवं निदेशक, हिंदी संस्थान के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. इसके अलावा मुख्यमंत्री के सचिव रहे राकेश कुमार सिंह को मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, गृह विभाग विशेष सचिव रहे योगेश कुमार को प्रभारी आयुक्त एवं निबंधक, सहकारी समितियां, आयुक्त एवं निबंधक, सहकारी समितियां रहे डॉ. हीरा लाल को सचिव राष्ट्रीय एकीकरण विभाग, सचिव महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टकार विभाग रहीं अनामिका सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तर प्रदेश क्लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट अथॉरिटी तथा सचिव, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, प्रतीक्षारत आईएएस भवाानी सिंह खंगारौत को विशेष सचिव राजस्व विभाग, प्रबंधक निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास नगम सान्या छाबड़ा को मुख्य विकास अधिकारी हरदोई और विशेष सचिव पर्यटन विभाग ईशा प्रिया को प्रबंधक निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
पांच आईपीएस अफसरों के भी तबादले: आईपीएस एसबी शिरडकर पुलिस भर्ती बोर्ड के डीजी (अध्यक्ष) बनाए गए हैं. वह अभी तक पुलिस महानिदेशक/ अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन के पद पर थे. अपर पुलिस महानिदेशक, पीएससी मुख्यालय रहे सुजीत पांडेय को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन बनाया गया है. वहीं एसपी सीआईडी आशीष तिवारी अब सहारनपुर संभालेंगे. उन्हें सहारनपुर का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यानी एसएसपी बनाया गया है. सहारनपुर के एसएसपी रोहित सजवान को हटाकर पुलिस मुख्यालय से संबध किया गया है. इसके साथ ही एक अन्य आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. अब तक अपर पुलिस महानिदेशक, एपीटीसी सीतापुर रहे आर.के.स्वर्णकार को अपर पुलिस महानिदेशक के रूप में पीएसी मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है. सहारनपुर के एसएसपी रहे रोहित सिंह सजवान को पुलिस अधीक्षक के रूप में संबद्ध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक भेजा गया है.
















Leave a Reply