लखनऊ में कपड़ा कारोबारी ने पत्नी और 16 साल बेटी के साथ जहर खाकर जान दे दी. सोमवार सुबह तीनों फ्लैट में बेहोश मिले. तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था. भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस को फ्लैट से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कर्ज की वजह से सुसाइड की बात लिखी गई है. पूरा मामला चौक इलाके के अशरफाबाद क्षेत्र का है. मरने वालों की पहचान शोभित रस्तोगी (48), उनकी पत्नी शुचिता (45) और बेटी ख्याति (16) के रूप में हुई है.

छोटी बेटी ने चाचा को फोन पर बताया: डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह 5 बजे के आसपास सूचना आई कि तीन लोगों ने कुछ खा लिया है. तीनों बेहोश पड़े हैं। सूचना पर पुलिस पहुंची और तीनों को अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. फॉरेंसिक टीम जांच-पड़ताल कर रही है.
डीसीपी ने बताया कि सुबह मृतक शोभित की बेटी ने अपनी ताई तृप्ति को फोन करके सूचना दी थी. बताया कि मम्मी-पापा की तबीयत ठीक नहीं है. आप लोग जल्दी से आ जाइए। इसके बाद उसके ताऊ यानी मृतक के बड़े भाई शेखर ने पुलिस को सूचना दी कि उनके भाई और उनकी पत्नी की तबीयत संदिग्ध अवस्था में खराब हो गई है.
शेखर की सूचना पर पुलिस पहुंची तो पति-पत्नी के साथ नाबालिग बेटी भी बेहोश पड़ी मिली. इससे प्रथमदृष्टया लग रहा है कि मां-बाप की हालत बिगड़ने के बाद बेटी ने भी सुसाइड कर लिया. हर एंगल से जांच की जा रही है.
राजाजीपुरम में है कपड़े की दुकान: जानकारी के अनुसार, शुभम रस्तोगी की राजाजीपुरम में जुगल फैशन पॉइंट के नाम से कपड़े की दुकान है. उन्होंने कारोबार के लिए बैंक से लोन लिया था. दुकान ठीक से न चल पाने की वजह से वह लोन नहीं चुका पा रहे थे. कुछ दिन से काफी परेशान रहते थे.

उन्होंने सुसाइड से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है उसमें लिखा है- हम कर्ज से परेशान हैं. बैंक से लोन लिया था जिसे चुका नहीं पा रहे हैं और लोन बढ़ता ही जा रहा है. हमारे पास जान देने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है.
जेठानी बोली- कभी कोई परेशानी नहीं बताई: मृतका शुचिता की जेठानी तृप्ति ने बताया कि न देवरानी और न ही कभी देवर ने कोई भी परेशानी नहीं बताई. देवरानी से बुधवार को फोन पर बात हुई थी. वह मुझसे भीमशाह दर्शन के लिए जाने के लिए कह रही थी. मेरी बेटी के 7 जुलाई से पेपर होने की वजह से मैंने कहा कि आप लोग घूम आओ। अभी हम नहीं जा पाएंगे.
कल हम लोग देवर की दुकान भी गए थे. किसी तरह की कोई भी परेशानी होती तो उन्हें हमसे बताना चाहिए था. देवर की दुकान में काम करने वाले वर्कर भी अभी आए थे. उन्होंने भी कहा कि भाभी ये (शोभित) तो कल भी दुकान में अच्छे से बोल रहे थे. किसी को भी ऐसा नहीं लगा कि उनके दिमाग में ऐसा कुछ चल रहा है.
फॉरेंसिक टीम को कोल्ड ड्रिंक की बोतल मिली: पुलिस के साथ मृतक कारोबारी के घर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची हुई है. टीम को घर में ताजा खोली हुई कोल्ड ड्रिंक की बोतल मिली है. इसे टीम ने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने बताया कि कारोबारी ने परिवार के साथ कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पीया होगा.
यह भी हो सकता है कि उसने पहले पीया हो, उसके बाद पत्नी ने भी पी लिया हो. बाद में यह सब देखकर दहशत में आई नाबालिग बेटी ने भी जहर मिला कोल्ड ड्रिंक गटक लिया हो. पुलिस तीनों के साथ सुसाइड करने, घरेलू कलह और साजिशन हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है.
















Leave a Reply