राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल होकर मेधावियों को पदकों से सम्मानित किया. वह सुबह करीब 9:50 बजे भारतीय वायु सेना के विमान से त्रिशूल एयरबेस पर उतरीं. यहां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी भी मौजूद रहे.
इन मेधावियों को किया सम्मानित
बारिश के बीच राष्ट्रपति का विमान त्रिशूल एयरबेस पर उतरा. यहां से वह सीधे आईवीआरआई परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार पहुंचीं. दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने स्नातक, मास्टर और डॉक्टरेट डिग्री के कुल आठ विद्यार्थी को अपने हाथ से प्रमाण पत्र व गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया. उन्होंने स्नातक डिग्री पाने वाली डॉ. तान्या चौधरी, डॉ. अतुल प्रताप सिंह को उपाधि व गोल्ड मेडल प्रदान किया. वहीं मास्टर डिग्री पाने वाले डॉ. नवजोत सिंह ठाकुर, डॉ. सेलस सीएम, डॉ. खुशबू चौधरी और डॉक्टरेट की डिग्री पाने वाले डॉ. राज कुमार पटेल, डॉ. मेघा शर्मा, डॉ. अमिता बानू को भी प्रमाण पत्र व गोल्ड मेडल प्रदान किए.
गोरखपुर पहुंचेंगी
बरेली के बाद राष्ट्रपति गोरखपुर पहुंचेंगी जहां दो दिन में वह प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय के लोकार्पण सहित तीन बड़े शिक्षा संस्थानों के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी. आज शाम वह वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर के प्रथम दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होकर मेधावियों को पदक प्रदान करेंगी.
















Leave a Reply