UP के मुजफ्फरनगर में इनोवा बेकाबू होकर 20 फीट ऊंचे फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. हादसे में 4 दोस्तों की मौके पर मौत हो गई. 1 गंभीर घायल है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की स्पीड करीब 100 KMPH की रही होगी.
फ्लाईओवर पर कार अचानक लहराई. इसके बाद फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे खेत में जा गिर गई. 15 फीट लंबी और 5 फीट ऊंची कार चकनाचूर हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. अस्पताल पहुंचाया गया जहां 4 को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

SSP संजय कुमार वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल जाकर घायल का भी हाल जाना. हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं. मामला छपार क्षेत्र रामपुर तिराहे का है. पुलिस के अनुसार, कार सवार गुजरात के रहने वाले हैं. ये सभी उत्तराखंड के केदारनाथ जा रहे थे.
घुमावदार फ्लाईओवर पर बेकाबू हुई इनोवा: हादसा छपार थाना क्षेत्र के पानीपत-खटीमा नेशनल हाईवे पर हुआ. इनोवा में सवार हरियाणा की तरफ से आ रहे थे. प्रत्यक्षदर्शी सुनील ने बताया- जहां पर हादसा हुआ है. वहां फ्लाईओवर पर घुमावदार मोड़ है. गाड़ी की स्पीड ज्यादा थी. इस वजह से चालक गाड़ी को संभाल नहीं पाया. गाड़ी फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ते नीचे खेत में गिर गई. खेत में पानी भरा था. किसी ने सीट बेल्ट नहीं लगाई, एयरबैग भी नहीं खुले.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, इनोवा में बैठे लोगों में से किसी ने भी सीट बेल्ट नहीं लगाई थी. इस वजह से एयर बैग भी नहीं खुले. हम लोग मौके पर पहुंचे. गाड़ी के गेट खुल नहीं रहे थे. इसके बाद हम लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला.

गुजरात में गांधीनगर के रहने वाले सभी: पुलिस ने बताया, फ्लाईओवर से कार करीब 100 फीट दूर खेत में गिरी. गुजरात में गांधीनगर के रहने वाले सभी पुलिस के अनुसार, हादसे में 4 की मौत हुई है. मृतकों में जिगर पुत्र मोहन जी ठाकुर, करण, अमित, विपुल शामिल हैं. जिगर गुजरात में गांधीनगर के तारापुर का रहने वाला था. बाकी तीन लोग गांधीनगर के खरगासन के रहने वाले थे. खरगासन निवासी भरत गंभीर रूप से घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने पीड़ित परिवारों को सूचना दी है.
















Leave a Reply