झांसी में रेस्टोरेंट की सीढ़ियां उतरते-उतरते एक युवक की मौत हो गई। वह पनीर खरीदने आया था। जैसे ही लौटने के लिए सीढ़ियां उतरने लगा, तो मुंह के बल गिर गया। सिर्फ 2 सेकेंड में ही उसकी जान चली गई। घटना 25 जून की है। इसका CCTV फुटेज सोमवार को सामने आया। मामला सीपरी बाज़ार का है.
बेटी ने जताई थी पनीर खाने की इच्छा: मृतक की पहचान मसीहागंज के रहने वाले अफसर खान (30) के रूप में हुई है. वह ऑटो चलाता था. अफसर के भाई सादिक खान ने बताया- 25 जून को भाई की 4 साल की बेटी रजिया ने पनीर की सब्जी खाने की इच्छा जताई.
इस पर अफसर रॉयल सिटी में बने रामजी रेस्टोरेंट पर पनीर खरीदने गया था. रेस्टोरेंट से पनीर लेकर जैसे ही वह सीढ़ियों से नीचे उतर रहा था, तभी वहां रखी एक बोरी की वजह से उसका पैर फिसल गया. इससे वह मुंह के बल नीचे गिर पड़ा. जमीन पर गिरते ही उसकी मौत हो गई.

अफसर की मौत के बाद पत्नी और बच्चे सदमे में हैं.
पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया: भाई सादिक का कहना है कि गिरने के बाद काफी देर तक अफसर मौके पर ही पड़ा रहा. रेस्टोरेंट मालिक ने उसे अस्पताल तक नहीं पहुंचाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से अफसर को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. करीब 1 घंटे बाद हम लोगों को घटना के बारे में पता चला. इसके बाद हम लोग भागकर अस्पताल पहुंचे. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है. पत्नी रूबी, 6 साल का बेटा बादशाह और 4 साल की बेटी रजिया समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बड़े भाई सादिक खान ने बताया कि पता नहीं कैसे अचानक से गिर गया. सीपरी बाजार थाना प्रभारी आनंद सिंह ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया. वे कोई कार्रवाई कराना नहीं चाहते थे, इसलिए बिना पोस्टमॉर्टम के ही शव काे ले गए थे.
















Leave a Reply