हापुड़ में गर्लफ्रेंड का बर्थडे मना रहे युवक को कार ने कुचल दिया. उसकी मौके पर ही तड़प-तड़पकर मौत हो गई. हादसे के वक्त युवक ढाबे में कुर्सी पर बैठा था, तभी तेज रफ्तार कार अंदर घुस गई. स्विफ्ट की बोनट पर एक युवक भी लटका हुआ था, जो चिल्ला रहा था.
युवक जब तक कुर्सी से उठकर भागता, तब तक कार ने उसे रौंद दिया. हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. आरोपी मौके से कार छोड़कर फरार हो गया. हादसा रात 11 बजे NH-9 पर बने राजा जी ढाबे पर हुआ. इसका CCTV भी सामने आया है. इसमें दिख रहा कि बेकाबू कार ढाबे के अंदर घुसती चली आ रही है. वहां मौजूद लोग इधर-उधर भाग रहे हैं.हादसे के बाद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी कार ड्राइवर भाग चुका था.

बुलंदशहर का फतेहपुर गांव निवासी अजीत पाल (28) दिल्ली जल बोर्ड में संविदा कर्मचारी था. उसका हापुड़ की रहने वाली आकांक्षा (26) से अफेयर चल रहा था. सोमवार को आकांक्षा का जन्मदिन था. अजीत उसके जन्मदिन पर सरप्राइज देने हापुड़ आया. अजीत और आकांक्षा सोमवार रात 11 बजे बर्थडे मनाने बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के NH-9 के किनारे राजा जी ढाबे में पहुंचे. दोनों ढाबे के अंदर बैठकर बातचीत कर ही रहे थे, तभी अचानक एक तेज रफ्तार स्विफ्ट सीधे अंदर आ घुसी. टक्कर लगते ही अजीत 10 फीट दूर जा गिरा. उसके सिर में गंभीर चोट लगी. कुर्सी से गिरते ही उसके सिर से खून बहने लगा. वह खून से लथपथ हो गया.

आकांक्षा दौड़कर आई और अजीत का सिर अपनी गोद में रखकर चीखती रही. कहा- कोई तो बचा लो. ढाबे में मौजूद लोगों ने जल्दी से लोगों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन, तब तक अजीत की मौत हो चुकी थी.
















Leave a Reply