यूपी में मानसून जमकर बरस रहा है. नदियां उफान पर हैं. लखीमपुर में शारदा नदी का लेवल बढ़ने से कटान शुरू हो गई है. यहां घोसियाना गांव में 9 सेकेंड में एक पक्का मकान नदी में समा गया.
वाराणसी में गंगा हर घंटे 50mm की रफ्तार से बढ़ रही है. 24 घंटे में जलस्तर 2 मीटर तक बढ़ा है. मणिकर्णिका घाट तक पानी आ गया है. गंगा द्वार घाट से मणिकर्णिका घाट का संपर्क टूट गया है. बाराबंकी में सरयू नदी कटान कर रही है. तटवर्ती गांवों को बचाने के लिए बोल्डर डाले जा रहे हैं. प्रयागराज में गंगा-यमुना का लेवल तेजी से बढ़ रहा है.

मंगलवार को दोपहर बाद लखनऊ, वाराणसी, अमेठी, बलिया समेत प्रदेश के करीब 15 जिलों में तेज बारिश हुई. मिर्जापुर में काले बादलों से दिन में अंधेरा छा गया. बहराइच में बारिश के पानी से भरे गड्ढे में गिरकर 3 बच्चों की मौत हो गई. वाराणसी में भी एक बच्चा गड्ढे में डूब गया. बाराबंकी में बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई.
नेपाल ने राप्ती बैराज से 37,000 क्यूसेक पानी छोड़ा है. इससे बलरामपुर में राप्ती नदी उफान पर है. इसके चलते बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. नदी किनारे बसे 12 से अधिक गांवों में कटान शुरू हो गई है. कई जगहों पर गन्ने और धान की फसलें नदी में समा गईं.
इधर, उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश से अमरोहा में गंगा नदी का जलस्तर 30 सेमी बढ़ गया है. इसके चलते घाटों पर पंडों की झोपड़ियां डूब गई हैं. पीलीभीत में नहर कट गई. करीब 10 फीट चौड़ा कटाव हुआ है. इससे 50 बीघा फसल जलमग्न हो गई. सिंचाई विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और मरम्मत का काम शुरू कर दिया है.
मौसम विभाग ने आज 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 24 घंटे में 8.3 मिमी बारिश सोमवार की बात करें तो लखनऊ समेत 20 शहरों में दिनभर रुक-रुक कर बारिश हुई. मिर्जापुर में एक घर में मगरमच्छ घुस गया. वनकर्मियों ने रेस्क्यू किया। पिछले 24 घंटे में 8.3 मिमी बारिश हुई, जो कि सामान्य से 15 प्रतिशत ज्यादा है. 1 जून से अब तक 88 मिमी बारिश हुई है, जो कि सामान्य 89.2 मिमी से सिर्फ 1 प्रतिशत कम है.
















Leave a Reply