मेरठ में पूर्व एमएलसी डॉ. सरोजिनी अग्रवाल पर सीबीआई का शिकंजा कस गया है. सीबीआई की टीम ने देर रात लगभग 12 बजे पूर्व एमएलसी के घर और मेडिकल कॉलेज पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि पूर्व एमएलसी के मेडिकल कॉलेज में फर्जीवाड़ा होने की सूचना मिली थी. जिसकी वजह से सीबीआई की टीम ने छानबीन की है.

सीबीआई का बड़ा एक्शन: जानकारी के मुताबिक, डॉ. सरोजिनी अग्रवाल का खरखौदा में एनसीआर मेडिकल कॉलेज है. जबकि, शहर में बेगमपुल के पास जवाहर क्वाटर्स स्थित घर है. जहां सीबीआई की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान टीम जांच पड़ताल कर मेडिकल कॉलेज से संबंधित पत्रावली अपने कब्जे में ले लिया और साक्ष्य इकट्ठा कर वापस लौट गई.
मेडिकल कॉलेज पर संगीन आरोप: रिपोर्ट्स की माने तो शिकायत मिली थी कि पूर्व एमएलसी के मेडिकल कॉलेज में मानक के अनुसार फैकल्टी नहीं हैं. इतना ही नहीं छात्रों का पंजीयन और उनकी पढ़ाई भी मानकों को पूरा नहीं कर रही है. मेडिकल कॉलेज में मरीजों की भर्ती और ओपीडी में भी फर्जीवाड़े की शिकायत एनएमसी की टीम को मिली थी.
एनएमसी की रिपोर्ट और लखनऊ में सीबीआई ने मेडिकल कॉलेज को मान्यता दिलाने के नाम पर घूसखोरी करने वाले तीन डॉक्टर्स समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद छापेमारी की कार्रवाई हुई.
















Leave a Reply