UP के कुशीनगर में प्रेमी-प्रेमिका को मारकर पेड़ से लटका दिया गया. दोनों के शरीर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं. लड़के की पैंट पर खून के धब्बे थे, जबकि लड़की का सिर फटा हुआ था. दोनों के घुटने जमीन से छू रहे थे.
प्रेमी-प्रेमिका मंगलवार दोपहर 3 बजे से घर से लापता थे. बुधवार सुबह 6 बजे ग्रामीणों ने घर से 400 मीटर दूर आम के बाग में दोनों के शवों को पेड़ से लटकते देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शवों को पेड़ से उतरवाया.

शुरुआती जांच में पुलिस को यह हत्या का मामला लग रहा है. प्रेमी-प्रेमिका पड़ोसी थे। लड़की 15 साल की थी, जबकि लड़का 19 साल का था. दोनों के बीच 3 साल से प्रेम संबंध था. अलग-अलग जाति के होने के कारण घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे. दोनों परिवारों के बीच पहले से रंजिश थी. इस रिश्ते को लेकर पहले भी गांव में दो बार पंचायत हो चुकी थी.
तमकुहीराज थाना क्षेत्र के परसौन गांव निवासी अशर्फी निषाद के बेटे राहुल (19) ने इसी साल हाईस्कूल की परीक्षा पास की थी, जबकि लड़की 8वीं कक्षा में पढ़ रही थी. दोनों गांव के एक ही स्कूल में पढ़ाई करते थे. राहुल घर का इकलौता बेटा था. उसकी तीन बहनें हैं. लड़की भी अपनी तीन बहनों में सबसे छोटी थी. उसका कोई भाई नहीं है.
दोनों का तीन साल से प्रेम संबंध चल रहा था. अलग-अलग जाति के होने के कारण दोनों परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे. इसे लेकर पहले गांव में दो बार पंचायत हो चुकी थी. पंचायत ने दोनों परिवार के बीच सुलहनामा कराया था.

पुलिस के अनुसार, दोनों मंगलवार दोपहर 3 बजे से लापता थे। लड़के के घरवालों ने पुलिस को गुमशुदगी की मौखिक सूचना दी थी. बुधवार सुबह ग्रामीणों ने दोनों के घर से करीब 400 मीटर दूर एक बाग में शवों को फंदे से लटकता देखा. सूचना मिलने पर तमकुहीराज थाना प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
प्रेमी की बहन बोली- भाई को लड़की के घरवालों ने मारा: प्रेमी राहुल की बहन सिंधू ने कहा- मेरे भाई की हत्या लड़की के बड़े पापा के लड़कों और उनके एक साथी ने की. उन्होंने ही पहले भी भाई के साथ मारपीट की थी. इस बार जान ले ली. जिस रस्सी से दोनों को लटकाया है, वह रस्सी विदेश से मंगाई गई. जिसे लड़की के बड़े पापा का बेटा लेकर आया था. हम इस रिश्ते से नाराज थे, लेकिन हत्या तक बात पहुंच जाएगी, यह नहीं सोचा था.
अब तक नहीं मिली तहरीर: थाना प्रभारी थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया- सुबह ग्रामीणों की सूचना पर बाग से युवक और नाबालिग लड़की के पेड़ से लटकते शव बरामद किए गए. शवों की स्थिति को देखकर यही लग रहा है कि दोनों की हत्या की गई है. अब तक मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. जांच की जा रही है.
















Leave a Reply