UP के मौसम में बड़े बदलाव के संकेत… कुछ दिन ब्रेक लेगा मानसून, परेशान करेगी गर्मी और उमस

Spread the love

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड, विंध्य क्षेत्र और मध्य प्रदेश से सटे जिलों में बृहस्पतिवार को भी मानसूनी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में मानसूनी बारिश के फिलहाल मद्धिम पड़ने के संकेत हैं.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दो दिन बाद थोड़ी सक्रियता के साथ दोबारा मानसूनी बारिश की रफ्तार धीमी पड़ेगी. हालांकि इस दौरान हवा में मौजूद पर्याप्त नमी की हीटिंग होने और धूप-छांव के साथ बादलों की आवाजाही से गरज चमक की मौसमी परिस्थितियां बनी रहेंगी.

मंगलवार और बुधवार के दौरान यूपी के सोनभद्र, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, अयोध्या, बस्ती, वाराणसी, बलिया और हरदोई में हल्की से मध्यम बारिश हुई. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि वेदर सिस्टम फिलहाल दक्षिण की ओर ज्यादा सक्रिय है. इस वजह से बुंदेलखंड और दक्षिणी यूपी के इलाकों में और कहीं- कहीं तराई में बृहस्पतिवार को अच्छी बारिश की संभावना है. प्रदेश के बाकी जगहों पर भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है. वहीं, बृहस्पतिवार के लिए प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *