UP के कासगंज में सब्जी में नमक कम होने पर पति ने 5 महीने की प्रेग्नेंट पत्नी की हत्या कर दी. उसे लात-घूसों से पीटा, फिर छत से फेंक दिया. चीख सुनकर दौड़ते हुए सास पहुंची और महिला को अस्पताल ले गई. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
वारदात के बाद पति गांव के बाहर खाली मकान में छिपा था. बुधवार देर रात गांव वालों ने उसे ढूंढ़कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. मामला ढोलना थाना क्षेत्र के गांव नगला ढक का है.

महिला की सास गंभीर हालत में लेकर कासगंज जिला अस्पताल से अलीगढ़ लेकर पहुंची जहां बहू की मौत हो गई.
26 साल की ब्रजमाला की शादी 7 साल पहले नगला ढक गांव के रहने वाले रामशरण उर्फ रामू के साथ हुई थी। 3 साल का एक बेटा भी है. महिला के चचेरे भाई राकेश ने बताया- मेरी बहन के पति रामशरण के पास 2 बीघा जमीन है. खेती से ही उसका परिवार चलता है. शादी के बाद से ही रामू बहन को छोटी-छोटी बातों को लेकर मारता- पीटता था.
बहन सीधी थी, जिसके चलते उसने कभी पुलिस को मामले की जानकारी नहीं दी. बुधवार दोपहर साढ़े 12 बजे बहन ने आलू की सब्जी बनाई. पति को खाना परोसा. सब्जी में नमक कम लगा तो रामशरण ने बहन डांटा. आवाज सुनकर बहन की सास पहुंच गई.
उन्होंने अपने बेटे को ऐसा करने से रोका. इसके बाद रामू और भड़क गया. उसने खाने की थाली फेंक दी और बहन को पकड़कर पीटने लगा. पहले थप्पड़ जड़े, फिर लात घूंसों से पीटा. जैसे ही सास थोड़ा पीछे गई. रामू ने बहन को छत से धक्का दे दिया.
अलीगढ़ में 4 घंटे इलाज के बाद तोड़ा दम: चचेरे भाई ने बताया- बहन सिर के बल जमीन पर गिरी और बेहोश हो गई. उसकी चीख सुनकर सास दौड़ती हुई नीचे पहुंची. थोड़ी देर में पड़ोसियों भी आ गए. यह देखकर रामू फरार हो गया. इसके बहन की सास मीरा देवी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया. अलीगढ़ में 4 घंटे बहन का इलाज चला। बाद में उसने दम तोड़ दिया. देर रात गांव को पता चला कि रामू गांव के ही बाहर एक मकान में छिपा है. इसके बाद गांव वालों ने उसे घेरकर पकड़ लिया और पुलिस बुलाकर उसे सौंप दिया.
पिता और भाई की हो चुकी है मौत: राकेश ने बताया- बहन के पिता बादशाह की कई साल पहले ही मौत हो चुकी है. भाई जितेंद्र की इसी साल मार्च में बीमारी से मौत हो गई थी. बहन के मायके में मां शांति देवी और भाभी मीना ही बची हैं. उसकी बड़ी बहन अर्चना की शादी ढोलना क्षेत्र के सिसइया नगला गांव में हुई है.
एएसपी राजेश भारती ने बताया- महिला का उसके पति के साथ खाने में नमक कम होने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद उसने पत्नी को पीटकर छत से धक्का देकर गिरा दिया. मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा. महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी को देर रात पकड़ लिया गया है.
















Leave a Reply