वाराणसी में हाईवे 20 फीट धंसा, गोंडा में सरयू उफनाई; फर्रुखाबाद में गंगा खतरे के निशान के करीब

Spread the love

UP में नदियां उफान पर हैं. गोंडा में सरयू का जलस्तर अचानक बढ़ गया. इसके चलते सड़क पर खड़ा बुलडोजर पानी में ही डूब गया. क्रेन से उसे निकाला गया. वाराणसी में सुबह गिलट बाजार पुलिस चौकी के सामने 20 फीट हाईवे अचानक धंस गया इसमें एक युवक गिर गया.

फर्रुखाबाद में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इससे किसानों की फसलें जलमग्न हो गई हैं.

फर्रुखाबाद में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया. यहां लोहिया सेतु पर पांचाल घाट पर खतरे का निशान 137.10 मीटर है. यहां गंगा का जलस्तर 136.60 मीटर पर पहुंच गया. जलस्तर बढ़ने से कई बीघा फसलें जलमग्न हो गई हैं.

वाराणसी में गुरुवार सुबह गिलट बाजार पुलिस चौकी के सामने 20 फीट हाईवे अचानक धंस गया। इसमें एक युवक गिर गया. इसके अलावा, पुलिस की बैरिकेडिंग भी गिर गई. जैसे-तैसे आसपास के लोगों ने युवक को बाहर निकाला. दो दिन पहले इसी जगह सड़क धंसने से रोडवेज बस फंस गई थी. बाद में पीडब्लूडी विभाग ने पैच लगाकर हाईवे को ठीक कर दिया था. यह लखनऊ-वाराणसी हाईवे है.

बारिश से प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. गंगा खतरे के निशान 84.73 मीटर से 8 मीटर नीचे बह रही है. फाफामऊ गेज पर गंगा 76.80 मीटर और नैनी गेज पर यमुना 75.58 मीटर पर पहुंच गई हैं.

5 दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम: मौसम विभाग ने आज भी 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 30 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा.

24 घंटे में 6.2 मिमी बारिश: पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा लखीमपुर खीरी में 212 मिमी बारिश हुई. पूरे प्रदेश की बात करें तो 6.2 मिमी बारिश हुई, जो कि सामान्य 5.5 मिमी से 13 प्रतिशत अधिक है. वहीं, एक जून से अब तक प्रदेश में 130.5 मिमी बारिश हो चुकी है, जो कि सामान्य 106.8 मिमी से 22 प्रतिशत अधिक है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *