नेटफ्लिक्स के कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में अर्चना पूरन सिंह होस्ट की गद्दी संभालती नजर आ रही हैं. शूट पूरा करके वो दुबई वेकेशन पर गई हैं. अर्चना को हुआ नुकसान.
पूरे परिवार के साथ अर्चना दुबई में स्काईडाइविंग का आनंद लेने वाली थीं. पर उनके साथ एक बड़ा स्कैम हो गया. दरअसल, स्काईडाइविंग की टिकट्स अर्चना ने ऑनलाइन बुक करवाई थीं. पर सिस्टम में इशू होने के चलते उनकी टिकट्स बुक नहीं हुईं. और अकाउंट से पैसे पूरे कट गए. ऐसे में अर्चना जब परिवार के साथ वहां पहुंचीं तो उन्हें इस स्कैम के बारे में पता लगा.

अर्चना पूरी बात अपने यूट्यूब व्लॉग में फैन्स को बताई है. अर्चना ने कहा- हमने ऑनलाइन इंडोर स्काईडाइविंग की टिकट्स बुक की थीं. पर वो हुई नहीं हैं. पैसे कट गए हैं, लेकिन इनके सिस्टम में हमारी बुक्ड टिकट्स नजर नहीं आ रही हैं. अर्चना इस पूरे वाकया के बाद काफी फ्रस्टेटिड नजर आईं.
अर्चना ने कहा- दुबई में हमारे पैसे डूब गए. दुबई में हमारे साथ ऐसा होगा, मैंने नहीं सोचा था. हम सभी पेमेंट्स करने को लेकर काफी सतर्क रहते हैं.
उन सबके बावजूद हमारे साथ ये सब हुआ है. हमने हजारों रुपये पे किए थे. और अब वो सारी पैसे बर्बाद हो चुके हैं. मुझे काफी दुख हो रहा है.
















Leave a Reply