ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले ललित उपाध्याय को एक करोड़, राजकुमार बनेंगे डिप्टी एसपी

Spread the love

पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली हॉकी टीम के खिलाड़ी वाराणसी के ललित उपाध्याय और गाजीपुर के राजकुमार पाल को करमपुर स्थित मेघबरम स्टेडियम में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया. सीएम ने दोनों खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की. राजकुमार को डिप्टी एसपी बनाने की भी उन्होंने मंच से घोषणा की. कहा, ओलंपिक में भाग लेने वाले यूपी के सभी खिलाड़ियों को 10-10 लाख रुपये देंगे. जल्द ही लखनऊ में एक कार्यक्रम आयोजित कर हॉकी टीम के साथ ही अन्य खिलाड़ियों को बुलाकर सम्मानित किया जाएगा.

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो खिलाड़ी खेल के लिए अपना पूरा जीवन लगाता है. देश का सिर गर्व से ऊंचा करता है, उसके भविष्य की पहले चिंता नहीं होती थी. अब एक खेल पॉलिसी बनाई गई और उसे लागू किया गया. यही वजह है कि आज खेल और खिलाड़ियों के प्रति देश के अंदर एक भाव जागृत हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से खेलो इंडिया सांसद खेल प्रतियोगिता के माध्यम से खेल के प्रति जागरूकता पैदा हुई. हर प्रदेश के सभी जनपदों में खेल के लिए कार्य हो रहा है. पेरिस ओलंपिक में यूपी के ललित उपाध्याय (वाराणसी), राजकुमार पाल (गाजीपुर) (दोनों हॉकी), अन्नू रानी, प्रियंका गोस्वामी, पारुल चौधरी और प्राची (सभी मेरठ के एथलेटिक्स) शामिल हैं.

500 से अधिक खिलाड़ियों को नौकरी दी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खेल और खिलाड़ियों के लिए तमाम नीतिगत कार्य किए जा रहे हैं. हमने खिलाड़ियों के लिए नौकरी की बौंछार कर दी है. हाल के कुछ वर्षों में तमाम महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले 500 से अधिक खिलाड़ियों को सीधे डिप्टी एसपी सहित महत्वपूर्ण पदों पर नौकरी दी है जिससे उनका परिवार सम्मान के साथ अपना जीवन यापन कर सके. योगी ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में स्टेडियम, ब्लॉकों में मिनी स्टेडियम और गांवों में खेल मैदान तैयार किए जा रहे हैं. बहुत जल्द ही खेल विश्वविद्यालय भी मेरठ में बनकर तैयार हो जाएगा.

निजी खेल एकेडमी को भी मदद देंगे मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रेरणा से उत्तर प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया कि निजी खेल एकेडमी को भी मदद दी जाएगी. इसी के तहत मेघबरन हॉकी स्टेडियम में पांच करोड़ से कार्य किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जो संन्यास ले चुके हैं, उन्हें कोच के तौर पर रखा जा रहा है. उन्हें डेढ़ लाख रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा है.

ओलंपिक विजेताओं के साथ अन्य खिलाड़ी भी हुए सम्मानित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओलंपिक खिलाड़ी ललित उपाध्याय के माता-पिता और राजकुमार पाल की मां मनराजी देवी, दो भाई जोखन पाल और राजू पाल को सम्मानित किया. इनके अलावा दोनों खिलाड़ियों के कोच रहे इंद्रदेव राजभर सहित नौ हॉकी खिलाड़ियों उत्तम सिंह, पवन राजभर, चंदन यादव, मनोज यादव, अजीत यादव, विशाल पाण्डेय, अंशु मौर्या, अजीत पाण्डेय और जमीला बानो के अलावा कुश्ती खिलाड़ी राधेश्याम यादव स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *