लखनऊ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहां वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की पत्नी ने आत्महत्या कर ली. घटना शहर के पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास की है, जहां CBCID में तैनात एसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी का शव मिला.
पुलिस लाइन स्थित आवास में दम्पति हाल ही में रहने आए थे. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दोनों दस दिन पहले ही इस सरकारी मकान में शिफ्ट हुए थे जो उन्हें हाल ही में अलॉट हुआ था. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी का पब्लिक से ज्यादा मेलजोल नहीं था. हादसे के वक्त उनके बच्चे साथ नहीं थे.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. आत्महत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके से साक्ष्य जुटा रही है.
गौरतलब है कि एसपी मुकेश प्रताप सिंह वर्तमान में CBCID लखनऊ में पदस्थ हैं. इस दुखद घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है. आत्महत्या के पीछे के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है.
















Leave a Reply