मैनपुरी में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत, जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे

Spread the love

मैनपुरी जिले में एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा बेवर थाना क्षेत्र के दिल्ली-कानपुर नेशनल हाईवे (GT रोड) पर उस समय हुआ जब परिवार के सदस्य आगरा से एक जन्मदिन समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे.

जानकारी के मुताबिक, स्विफ्ट कार से छिबरामऊ की ओर जा रहे परिवार के लोग अचानक डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में पहुंच गए, जहां सामने से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर से भीषण टक्कर हो गई. हादसे की वजह बारिश को बताया जा रहा है. सड़क पर पानी भरने और वाइपर के ठीक से काम न करने के कारण चालक दीपक चौहान को सामने का दृश्य स्पष्ट नहीं दिखा, जिसके चलते गाड़ी डिवाइडर पार कर गई और सीधी कैंटर से जा भिड़ी.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दीपक चौहान (35), उनकी पत्नी पूजा (33), मां सुजाता (50), भांजी आर्या (10) और बेटी आशी (7) शामिल हैं. हादसे में दीपक की दूसरी बेटी आराध्या (11) गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया और बाद में हालत गंभीर होने पर सैफई रेफर कर दिया गया है.

मामले में पुलिस ने कही ये बात: परिवार मूल रूप से ग्राम हरिपुर कैथोली थाना किशनी का निवासी था और छिबरामऊ अपने ननिहाल लौट रहा था. मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. एसपी गणेश प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हुई है. सभी एक ही परिवार के हैं और बारिश के चलते वाहन अनियंत्रित हो गया था. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *