एटा में पुलिस उत्पीड़न से तंग युवक ने फंदे से लटककर दी जान, SSP दफ्तर पर शव रखकर प्रदर्शन

Spread the love

UP के एटा में एक युवक ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. लोगों का आरोप है कि पुलिस उत्पीड़न से तंग आकर उसने यह कदम उठाया है. लोगों ने युवक का शव एसएसपी दफ्तर के सामने रखकर प्रदर्शन किया और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. लोगों का कहना है कि इस साल मार्च महीने से गांव से गायब एक लड़की का पता मालूम होने के शक में पुलिस ने युवक को थाने पर बुलाया था. आरोप है कि वहां उसकी पिटाई की गई जिससे क्षुब्ध होकर घर पहुंचते ही युवक ने आत्महत्या कर ली.

एटा के थाना निधौनी कला क्षेत्र के चंद्रभानपुर गांव की यह घटना है. लोगों के मुताबिक सत्यवीर (उम्र 19 वर्ष) को थाने पर शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. गांव के ही युवक पर लड़की को ले जाने का आरोप था। वे दोनों अभी तक मिल नहीं सके हैं. आरोप है कि पुलिस को किसी ने बता दिया किया कि जो लड़की गायब है उसके बारे में सत्यवीर को पता है. ऐसे में पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे थाने पर बुलाया.

परिवार के लोगों का आरोप है कि पुलिस ने थाना पर सत्यवीर की पिटाई की. उसके शरीर और पेरों पर गंभीर चोट के निशान थे. देरशाम को पुलिस ने उसे छोड़ दिया. रात में घर पर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शनिवार की सुबह परिवार के लोगों ने उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो कोहराम मच गया. कुछ ही देर में गांव की भीड़ एकत्रित हो गई.

दर्जनों की संख्या में पहुंचे लोगों ने मृतक के शव को एसएसपी कार्यालय पर लाकर रख दिया. सत्यवीर की पिटाई करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगी. भीड़ को देखते एएसपी राजकुमार सिंह के अलावा अन्य पुलिस पहुंच गई. पुलिस अधिकारियों की ओर से जांच कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *