कानपुर में महाभारत के ‘शांतनु’ की जमीन पर हो गया कब्जा, DM ने दिए जांच के आदेश

Spread the love

कानपुर के जिलाधिकारी कार्यालय में गुरुवार को जनता दर्शन के दौरान उस समय अलग नजारा देखने को मिला जब लोकप्रिय धारावाहिक महाभारत में महाराजा शांतनु का किरदार निभाने वाले अभिनेता संजय शुक्ला उर्फ ऋषभ शुक्ला अपनी फरियाद लेकर पहुंच गए. परदे पर शाही किरदार निभाने वाले संजय इस बार किसी अभिनय के लिए नहीं, बल्कि अपने पैतृक भूखंड पर हो रहे अवैध कब्जे की शिकायत लेकर जिलाधिकारी से मिलने आए थे. उन्होंने पैतृक जमीन को कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई. इस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को तुरंत जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

घाटमपुर गुजैला के मूल निवासी संजय शुक्ला वर्तमान समय में मुंबई के जोगेश्वरी पश्चिम में रह रहे हैं. उन्होंने जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को बताया कि उनके पिता स्वर्गीय श्याम नारायण शुक्ला उर्सला अस्पताल में सर्जन थे. उन्होंने वर्ष 1969 में दहेली सुजानपुर क्षेत्र में भूखंड खरीदा था. उनकी इच्छा थी कि इस ज़मीन पर गरीबों के लिए अस्पताल बनाया जाए. लेकिन असमय निधन के कारण यह सपना अधूरा ही रह गया. अब वे अपने भाई के साथ मिलकर उनकी इच्छा को पूरा करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि लंबे समय से मुंबई में रहने के कारण वे बीच-बीच में कभी कभार ही यहां आते थे और इस ज़मीन को देख पाते थे. हाल ही में जब वे आए तो कुछ लोगों ने उन्हें अपनी जमीन पर निर्माण कार्य करने से रोक दिया. वहां मौजूद कुछ लोगों ने जमीन पर जबरन अपना कब्जा बताते हुए यहां से जाने का दबाव बनाया. यह स्थिति उनके लिए बेहद दुखदायक है. उन्होंने कहा कि क्योंकि वे अपने पिता की स्मृति में गरीबों के लिए कुछ करना चाहते हैं, इसलिए जमीन उनके लिए बेहद जरूरी है. डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने शिकायत सुनने के बाद कहा कि प्रकरण के संबंध में एसडीएम सदर को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *