यूपी सरकार ने रविवार को 8 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए. इनमें तीन जिलों शामली, कानपुर देहात और श्रावस्ती के SP बदले गए हैं. ये सभी राज्य पुलिस सेवा से IPS बने हैं.

2017 बैच की श्रद्धा नरेंद्र पांडे को कानपुर देहात का SP बनाया गया है. 2018 बैच के राहुल भाटी को SP श्रावस्ती और हाल ही में अपर पुलिस अधीक्षक से आईपीएस बने नरेंद्र प्रताप सिंह को शामली का कप्तान नियुक्त किया गया है. नोएडा में डीसीपी के रूप में तैनात लाखन सिंह यादव को 38वीं पीएसी अलीगढ़ में भेजा गया है. वहीं हाल ही में प्रमोशन पाकर आईपीएस बने प्रवीण रंजन सिंह को गौतमबुद्धनगर का डीसीपी नियुक्त किया गया है.
















Leave a Reply