बस्ती में कॉलेज मैदान में बच्चों के पास गिरी बिजली, खेल रहे बच्चों ने भागकर बचाई जान

Spread the love

UP के बस्ती जिले से एक सनसनी खबर आई है जिसका लाइव वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो बस्ती के किसान डिग्री कॉलेज का बताया जा रहा है. जहां बारिश के दौरान कॉलेज परिसर में आकाशीय बिजली उस दौरा गिरी, जब कुछ बच्चे प्रंगण में खेल रहे थे. घटना का कैमरे में लाइव वीडियो रिकार्ड हो गया. हालांकि बारिश में खेल रहे बच्चे बाल-बाल बचे गए. घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बारिश के बावजूद कुछ बच्चे मैदान में खेल रहे थे. इसी दौरान जोरदार धमाके के साथ कॉलेज परिसर में बिजली गिरी. आवाज से आसपास मौजूद सभी लोग सहम गए। मैदान में खेल रहे बच्चे तुरंत सुरक्षित स्थानों की ओर भागे. स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली गिरने के बाद धुआं और तेज गंध महसूस की गई.

बच्चों का कहना है कि वे कुछ कदम और आगे होते तो हादसा हो सकता था. मौसम विभाग ने लोगों को सावधान किया है. गरज-चमक और तेज बारिश के दौरान खुले स्थानों, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी है. बरसात में लोग अक्सर खुले मैदान और पेड़ों के नीचे खड़े होकर लापरवाही करते हैं. .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *