कुशीनगर में महिला सिपाही समेत तीन कॉन्स्टेबलों में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा, जानें फिर क्या हुआ

Spread the love

UP के कुशीनगर के कसया कस्बे के पडरौना रोड स्थित एक मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाली महिला आरक्षी को उसके पति ने पुरुष मित्र के पकड़ कमरे में बंद कर दिया. पति की सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने तीनों को लेकर थाने पहुंची, लेकिन मामला पुलिस का होने के कारण देर शाम तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो सकी. इस मामले में सीओ कसया ने एक रिपोर्ट एसपी को सौंपी है. यह मामला पूरा दिन कस्बा में चर्चा का विषय बना रहा.

कुशीनगर में 2016 बैच के महिला-पुरूष आरक्षियों ने शादी करके कसया के एक मोहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं. बलिया निवासी आरक्षी पुलिस लाइन में तैनात है तथा उसकी पत्नी जिले के एक थाने में तैनात है. पति ने यूपी पुलिस 112 नम्बर पर सूचना दर्ज कराई कि पत्नी को किसी ने कमरे में बंधक बना लिया है. दरवाजा खटखटाया जा रहा है, लेकिन खुल नहीं रहा है.

किसी अनहोनी की आशंका के बीच 112 नम्बर एवं कसया चौकी प्रभारी गौरव श्रीवास्तव, अतुल वर्मा मय हमराही उमाशंकर वर्मा के साथ मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद कमरे का फाटक खोलवाया गया, तो महिला आरक्षी तो पुलिस वर्दी में बाहर निकली और अपने थाने के स्टाफ को भी धमकाने लगी, लेकिन पुलिस कर्मियों द्वारा दबाव बनाने के बाद एक कमरे के भीतर बंद जिले एक थाने में तैनात आरक्षी को बिना कपड़ों के पुलिस ने बाहर निकाला और थाने ले गयी. थाने में घण्टों चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद पुलिस वाले विभागीय मामला होने के कारण असहज महसूस कर रहे थे. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा ने बताया कि किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है. तीन सिपाहियों के बीच का आपस में मामला है. सिपाही दवा पहुंचाने गया था. तीनों आपस में बैठ कर मामले को समझ लिये हैं.

क्या बोले अधिकारी: कसया के सीओ कुंदन सिंह ने इस बारे में पूछे जाने पर बताया कि यह एक ही बैच के तीन दोस्तों के बीच का मामला था. सेवरही का सिपाही दवा पहुंचाने कमरे पर आया था. किसी ने किसी प्रकार की तहरीर नहीं सौंपी है. इसके बावजूद इसकी रिपोर्ट तैयार कर एसपी को भेज दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *