बरेली में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाश बुधवार को एनकाउंटर में ढेर हो गए. इसके बाद सीएम योगी ने अभिनेत्री के पिता और रिटायर्ड DSP जगदीश सिंह पाटनी से फोन पर बात की.
जगदीश पाटनी ने बुधवार रात वीडियो जारी कर यह बात बताई. इसमें वो कह रहे कि मैंने CM सर को थैंक्यू बोला. उन्होंने सीएम ने कहा- यूपी पुलिस भयमुक्त समाज की परिकल्पना को साकार कर रही है. जगदीश पाटनी ने कहा- CM ने सोमवार सुबह फोन कर मुझे आश्वासन दिया था कि अपराधी चाहे पाताल में हों, यूपी पुलिस उन्हें खोजकर कार्रवाई करेगी.
बुधवार शाम उस वादे को पूरा होते देखा. STF ने बेहद कम समय में बदमाशों को पकड़ा और ढेर कर दिया। इसके लिए मैं सीएम और पुलिस का आभारी हूं. पुलिस के मुताबिक, हरियाणा के रहने वाले बदमाश अरुण और रविंद्र को 2-2 गोलियां सीने में लगीं. एक के सीने से गोली आर-पार हो गई. आज गाजियाबाद में दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम होगा.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने इसके लिए 3 डॉक्टरों का पैनल बनाया है. पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. गाजियाबाद पुलिस ने दोनों के परिवार को सूचना दे दी है, लेकिन अभी तक परिजन नहीं पहुंचे हैं.
Leave a Reply