बहराइच जनपद में तेज रफ्तार का कहर जारी है. सीमावर्ती थाना क्षेत्र रुपईडीहा के कलवारी गांव के पास रुपईडीहा से नानपारा की ओर जा रही तेज रफ्तार अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिससे गाड़ी के जहाँ परखच्चे उड़ गए और गाड़ी चालक किशन चंद्र गुप्ता ( 23 ) की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह अपने दल बल के मौके पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत के बाद शव को गाड़ी से बाहर निकाल कर पोस्ट मोर्टेम के लिए भेज दिया है.मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.