Advertisement

अमूल ने दूध से दही तक सब कुछ किया सस्ता, घटाए दाम; 40 रुपये तक सस्ता हुआ घी

Spread the love

महंगाई से जूझ रही आम जनता को बड़ी राहत मिलने जा रही है. देश के सबसे बड़े डेयरी ब्रांड में से एक अमूल (Amul) ने अपने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स की कीमतें घटाने का ऐलान किया है. यह कटौती 22 सितंबर 2025 से लागू होगी. अब घर-घर इस्तेमाल होने वाले मक्खन, घी, पनीर, चीज और आइसक्रीम जैसी जरूरी चीजें पहले से सस्ती कीमत पर मिलेंगी. खास बात यह है कि घी पर सबसे बड़ी राहत दी गई है, जिसकी कीमत 40 रुपये प्रति लीटर तक घटा दी गई है.

अमूल ब्रांड का संचालन करने वाली गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने कहा कि यह प्राइस कट सीधे तौर पर GST दरों में कटौती का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए किया गया है.

➤ घी- अब 610 रुपये प्रति लीटर (पहले 650 रुपये)
➤ बटर (100 ग्राम)- अब 58 रुपये (पहले 62 रुपये)
➤ प्रोसेस्ड चीज ब्लॉक (1 किलो)- अब 545 रुपये (पहले 575 रुपये)
➤ फ्रोजन पनीर (200 ग्राम)- अब 95 रुपये (पहले 99 रुपये)

इसके अलावा, दूध, आइसक्रीम, चॉकलेट, बेकरी रेंज, फ्रोजन स्नैक्स, पीनट स्प्रेड और माल्ट-बेस्ड ड्रिंक जैसे कई प्रोडक्ट्स पर भी नई कीमतें लागू होंगी.

ग्राहकों और बाजार पर असर: अमूल का मानना है कि दामों में यह कटौती डिमांड और कंजंप्शन को आइसक्रीम, मक्खन और चीज जैसे प्रोडक्ट्स में बढ़ावा देगी, जिनकी खपत भारत में अब भी काफी कम है. कंपनी को उम्मीद है कि इससे बिक्री और कारोबार दोनों में तेजी आएगी.

किसानों और कारोबार पर असर: अमूल 36 लाख किसानों का सहकारी संगठन है. कंपनी का कहना है कि दाम घटाने से प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ेगी, जिससे अंततः किसानों की आमदनी और कंपनी का टर्नओवर भी बढ़ेगा. पिछले वित्तीय वर्ष में अमूल ब्रांड का टर्नओवर लगभग 90,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था, जबकि GCMMF की अकेले की आय 65,911 करोड़ रुपये रही. आपको बता दें कि इससे पहले मदर डेयरी ने भी 22 सितंबर से अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती की घोषणा की थी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *