UP एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार कट्टरपंथी युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये सभी पाकिस्तानी संगठनों के संपर्क में थे और उनसे प्रभावित होकर भारत में हिंसक जिहाद और शरिया कानून लागू करने की साज़िश रच रहे थे. इसके लिए ये लोग सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों को भड़काने, ऑडियो-वीडियो शेयर करने और फंड जुटाने का काम कर रहे थे.
टारगेट किलिंग की तैयारी
एटीएस के अनुसार, इन युवकों ने गैर-मुस्लिम धार्मिक नेताओं की टारगेट किलिंग की योजना बनाई थी. इसके अलावा लोकतांत्रिक सरकार को उखाड़ फेंकने और “मुजाहिद्दीन आर्मी” बनाने की साजिश भी सामने आई है. ये लोकतांत्रिक व्यवस्था को हटाकर शरीयत कानून लागू करना चाहते थे.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
– अकमल रज़ा (सुल्तानपुर)
– सफील सलमानी (रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र)
– मोहम्मद तौसीफ (घाटमपुर, कानपुर)
– क़ासिम अली (रामपुर)
पूछताछ में खुलासे
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे समान विचारधारा वाले युवाओं को रेडिकलाइज़ कर समूह बना रहे थे. ये लोग जिहादी साहित्य का संकलन और प्रचार कर रहे थे ताकि और लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकें. एटीएस के मुताबिक, वे हथियार खरीदने और आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे.
यूपी एटीएस का कहना है कि यह गिरोह भारत में अस्थिरता फैलाने और आतंकी गतिविधियों के जरिए शांति व्यवस्था को चुनौती देने की कोशिश में था.
















Leave a Reply