UP में दशहरे से पहले एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया। मंगलवार सुबह मथुरा, हाथरस और बरेली में तेज बारिश हुई। पश्चिम के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आज 17 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 8 दिनों बाद बारिश का दौर फिर से शुरू हुआ है.

हाथरस में सुबह 7 बजे तेज बारिश हुई. मौसम विभाग का कहना है कि अभी दो-तीन यहां ऐसा ही मौसम रहेगा.
लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया- बंगाल की खाड़ी में एक नया लो प्रेशर क्षेत्र बन रहा है. इसने मानसून को एक्टिव किया है. प्रदेश में 3 अक्टूबर तक गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. 2 अक्टूबर को दशहरा हैं. इसके बाद अक्टूबर के पहले हफ्ते तक मानसून लौट जाने का अनुमान है.
सुबह मथुरा में सुबह तेज बरसात हुई. मांट तहसील में बिजली गिरने से 52 साल की महिला मीरा देवी की मौत हो गई. हाथरस में तेज बारिश हुई. सड़कों में पानी भर गया। कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. बरेली में भी रिमझिम बरसात हुई.

मथुरा में बारिश के चलते सुबह लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाए.
बरेली में भी सुबह तेज बारिश हुई. यहां 8 दिनों बाद बारिश हुई. यूपी में औसत से 6% कम हुई बारिश इस मानसून सीजन अब तक यूपी में 700.8 मिमी बारिश हो चुकी है. ये मौसम विभाग के औसत अनुमान 745 मिमी से 6% कम है.
















Leave a Reply