मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में एक परिवार के 5 लोगों समेत 6 की मौत हो गई. तेज रफ्तार अर्टिगा कार हाईवे किनारे खड़े ट्रक में घुस गई. कार में 7 लोग सवार थे, जिसमें 6 की मौके पर मौत हो गई. इनमें तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं. एक की हालत गंभीर है.

दरअसल, हरियाणा के रहने वाले महेंद्र जुनेजा की कैंसर से मौत हो गई थी. उन्हीं की अस्थियों को गंगा में विसर्जित करने के लिए सभी करनाल से हरिद्वार जा रहे थे. हादसे में महेंद्र की पत्नी, बेटे, दो बहनें, एक जीजा और ड्राइवर की मौत हो गई. हादसा बुधवार तड़के 5.30 बजे पानीपत-खटीमा हाइवे पर तितावी इलाके में हुआ.

हादसा इतना भीषण था कि 14 फीट की अर्टिगा 8 फीट की रह गई. टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जैसे-तैसे सभी कार सवारों को बाहर निकाला. ज्यादातर की मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने एक घायल को अस्पताल भेजा है. उसकी हालत गंभीर है. सभी मृतक करनाल के फरीदपुर के रहने वाले थे.
















Leave a Reply