UP के बहराइच में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक घर से संदिग्ध हालात में 6 लोगों के शव मिले है. पहली नजर में देखने पर ऐसा मालूम होता है जैसा हत्या करने के बाद शवों को जलाने के मकसद से घर में में आग लगा दी गई. बरामद हुए शव क्षतविक्षत हालत में मिले हैं. घर में आग लगने से घर के दूसरे हिस्से में बंधे कई पालतू पशु भी जल गए और उनकी मौत हो गई. घटना थाना रामगांव के टेपरहा गांव की है.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की जांच की जा रही है.
ग्रामीणों ने बताया वारदात का सच: ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि किसान विजय कुमार ने लहसुन की कटाई के लिए गांव के ही दो किशोरों जिनकी उम्र 13 और 14 साल थी, घर बुलाया था. नवरात्र का अंतिम दिन और घर में काम होने की बात कहकर दोनों किशोरों ने कटाई से इंकार कर दिया. इसी बात से गुस्साए विजय ने अपने घर में रखे धारदार हथियार से दोनों किशोरों पर हमला कर दिया, जिससे किशोरों की मौत हो गई.
बताया जा रहा है हत्या करने के बाद विजय अपना मानसिक संतुलन खो बैठा. उसने अपनी पत्नी और दोनों बेटियों को कमरे में ले जाकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और आग लगा ली. पूरा परिवार आग की लपटों में घिर गया. पड़ोस के लोग शोर सुनकर मदद के लिए पहुंचे तो उन्हें आंगन में किशोरों के शव पड़े मिले, जिन्हें देखकर वो दहशत में आ गए. लोगों ने तुरंत ही पुलिस और दमकल को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया.
बहराइच के टेपरहा गांव में हुई इस दर्दनाक वारदात से पूरे गांव में मातम का माहौल है. ग्रामीणों की मानें तो किसान विजय काफी समय से मानसिक तनाव में था.
















Leave a Reply