कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी शुक्रवार सुबह चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से फतेहपुर में हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे. रायबरेली के ऊंचाहार में भीड़ का शिकार हुए हरिओम वाल्मीकि के परिवार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने से इनकार कर दिया. इस पर पुलिस ने राहुल गांधी का काफिला रोक लिया था. हालांकि बाद में परिवार ने मिलने के लिए हामी भरी.
उसके बाद प्रशासन ने राहुल गांधी को मुलाकात की अनुमति दी. राहुल गांधी ने परिवार से काफी देर तक बातचीत की इससे पहले शुक्रवार सुबह परिवार ने राहुल गांधी से मुलाकात करने से साफ इनकार कर दिया था. हरिओम के भाई ने कहा था कि वे सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट हैं. इस मामले में किसी तरह की राजनीति नहीं चाहते हैं.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज सुबह चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे. उन्होंने दिवंगत पार्टी नेताओं नरेश त्रिपाठी और अब्दुल मन्नान के बेटों से मुलाकात की. इसके बाद वह फतेहपुर में हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे हैं.
राहुल गांधी के पहुंचने से पहले हरिओम के परिवार का बयान वायरल हो रहा था. परिवार का कहना था कि सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट है. वह दुख में हैं. वह राजनीति नहीं चाहते हैं. वह राहुल से नहीं मिलेंगे. वहीं कांग्रेस के नेताओं का दावा है कि हरिओम के परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है. कांग्रेस का आरोप है कि प्रशासन दबाव बना रहा है.
दरअसल, पहली अक्टूबर की रात फतेहपुर निवासी हरिओम रायबरेली ऊंचाहार के नई बस्ती स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे. यहां ग्रामीणों ने चोर समझ कर उन्हें पकड़ लिया. हरिओम अपनी पहचान सही से नहीं बता सके, जिसके चलते ग्रामीणों ने पीट-पीट कर उनकी निर्मम हत्या कर दी थी. हत्या के इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल 15 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपितों की तलाश में टीमें लगातार दबिश दे रही है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हरिओम वाल्मीकि के परिजनों को आर्थिक सहायता पिछले दिनों हरिओम वाल्मीकि के परिवार के लोगों से सीएम योगी ने मुलाकात की थी. सरकार ने मृतक के परिजनों को करीब साढ़े 13 लाख रुपये की आर्थिक मदद की. इसके साथ ही परिवार के लोगों को सरकारी नौकरी का भी आश्वासन दिया गया था. अब फतेहपुर हरिओम बाल्मीकि की बहन को स्टाफ नर्स की नौकरी और भाई को सफाईकर्मी की नौकरी दी गई है.
Leave a Reply