Advertisement

फतेहपुर में पटाखा मार्केट में धमाका: 70 दुकानें जलीं, 50 बाइक भी राख; 3 करोड़ के पटाखे दगे

Spread the love

फतेहपुर में पटाखा मार्केट में भीषण आग लग आई. इसमें करीब 70 दुकानें जल गईं. इस दौरान 3 करोड़ के पटाखे दग गए. इसके अलावा पटाखा लेने आए लोगों की 50 से ज्यादा बाइक भी आग की चपेट में आ गईं. हादसा दोपहर 12.30 बजे हुआ.

दरअसल, शहर में एमजी कॉलेज के ग्राउंड में पटाखा मंडी है. शनिवार को यहां बड़ी संख्या में लोग पटाखे लेने पहुंचे थे। बताया जा रहा है, इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से एक दुकान में आग लग गई. इसके बाद आग बेकाबू हो गई. एक के बाद एक दुकानों में आग लगती चली गई. पटाखे रखे होने के चलते विस्फोट होने शुरू हो गए. हादसे के बाद 2 किमी तक धुआं उठता देखा गया. आग लगने से मंडी में अफरा-तफरी मच गई. हादसे में 6 लोग झुलस गए. इनको एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. बालू, बाल्टी से पानी और सिलेंडरों से आग बुझाई गई.

दुकानदारों ने बताया- दुकान नंबर 2 से आग लगी. डेढ़ घंटे में 400 से अधिक धमाके हुए. 2 बजे तक धमाके होते रहे. सारी दुकानें जल गईं.

चीफ फायर अधिकारी जयवीर सिंह सिंह ने बताया कि आग सबसे पहले एक दुकान में लगी. फिर तेजी से पूरी मंडी में फैल गई. 15-20 मिनट में पूरी मंडी को कवर कर लिया। 65-70 दुकानें पूरी तरह से जल गईं. साथ ही 30 से ज्यादा बाइक-स्कूटी भी जल गईं. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच आग को बुझाया.

उद्घाटन के 15 मिनट बाद ही हादसा: दुकानदार सतीश ने बताया- पटाखा मार्केट का रविवार सुबह नारियल फोड़कर और फीता काटकर का शुभारंभ किया गया था लेकिन, सिर्फ 15 मिनट बाद ही हादसा हो गया. मार्केट से मात्र 200 मीटर दूर फायर स्टेशन होने के बावजूद दमकल की गाड़ियां करीब 20 मिनट बाद पहुंचीं. तब तक पूरा बाजार जल चुका था. कुछ समझ नहीं आया, हम लोग बस जान बचाकर भागे.

बाइक और गल्ले में रखे पैसे, सब जल गए: एक महिला दुकानदार ने बताया कि उसने 8 लाख रुपए लगाकर दुकान खोली थी, लेकिन सब कुछ जल गया. जान बचाने के लिए पीछे के नाले में कूदना पड़ा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *