Advertisement

यूपी में हमीरपुर समेत कई जिलों में दिवाली की रात लगी आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक

Spread the love

हमीरपुर/भदोही/महराजगंज/बिजनौर: दिवाली की रात यूपी के हमीरपुर, भदोही, महाराजगंज और बिजनौर जिलों में आग लगने से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ. हमीरपुर में पटाखो से आधा दर्जन बाइको में आग लगने से हड़कंप मच गया. भदोही जिले के सुरियावां मार्केट में स्थित साड़ी के फुटकर व थोक कपड़े की दुकान में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में दुकान का बेसमेंट, फर्स्ट फ्लोर, सेकंड फ्लोर और थर्ड फ्लोर पूरी तरह आग की लपटों में घिर गया. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया.

एक करोड़ से ज्यादा का माल जलकर खाक फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद कई घंटे में आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक दुकान में रखा साड़ी और ड्रेस मटेरियल का करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपये का माल जलकर पूरी तरह खाक हो चुका था. आग से उठता धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था. दुकान के मालिक महेंद्र जायसवाल ने बताया कि आग लगने के समय दुकान बंद थी और उन्हें घटना की जानकारी लोगों से मिली. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ हो.

हमीरपुर में सदर कोतवाली क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक के सामने पटाखो से आधा दर्जन बाइको में आग लगने से हड़कंप मच गया देर रात आतिशबाजी के दौरान दुकान पर जलता हुआ पटाखा गिर जाने से दुकान के बाहर खड़ी बाइको को जलाकर राख कर दिया. जिससे लाखो का नुकसान हो गया.

महराजगंज कॉस्मेटिक दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक: वहीं, महराजगंज के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के गाडौरा बाजार स्थित चौराहे पर दीपावली की रात एक कॉस्मेटिक की दुकान में आग लग गई. जिससे दुकान में रखा लाखों के सामान जलकर राख हो गया. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घंटो की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक कॉस्मेटिक के दुकान में परफ्यूम क्रीम प्लास्टिक आइटम और अन्य जलनशील सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई.

बड़ा हादसा टला: आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास की दुकानों को भी खतरा पैदा हो गया था. हालांकि समय रहते आग पर किसी तरह काबू पा लिया गया. जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. फिलहाल आग लगने की वजह का स्पष्ट पता नहीं चल सका है लेकिन प्रारंभिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी. पीड़ित व्यापारी केदार रोनियार ने बताया कि इस अग्निकांड में उनके लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.

बिजनौर गाड़ियों के वर्कशॉप मे लगी भयंकर आग: बिजनौर जिले में गाड़ियों की वर्कशॉप में देर रात अचानक भयंकर आग लग गई.देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी वर्कशॉप को आग ने चपेट में ले लिया. सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से वर्कशॉप स्वामी का लाखों रुपए का नुकसान हुआ. वहीं, कई गाड़ियां और कीमती सामान जलकर राख हुआ. घटना थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के नजीबाबाद रोड स्थित शास्त्री चौक के पास की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *