यूपी के 31 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. लखनऊ-कानपुर में घने बादल छाए हुए हैं. तेज हवा के चलते सर्दी बढ़ गई है। यहां लोग अलावा तापते नजर आने लगे हैं.
लखनऊ के मौसम विज्ञानी अतुल सिंह ने बताया, ‘बंगाल की खाड़ी में बना दाब तेजी से सक्रिय होकर चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ में बदल गया है. यह तूफान बुधवार सुबह ओडिशा पहुंच गया है. अगले 24 घंटे में इसका असर उत्तर प्रदेश में भी दिखेगा. 29 से 31 अक्टूबर के बीच पूर्वांचल और बुंदेलखंड के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं. 30 अक्टूबर को वाराणसी के आसपास भारी बारिश हो सकती है.’
इटावा सबसे ठंडा: प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान इटावा रहा, जहां अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया. 21.4 डिग्री के अधिकतम तापमान के साथ आगरा दूसरे नंबर पर रहा. दोनों ही स्थानों पर यह अक्टूबर माह का अब तक का सबसे कम अधिकतम तापमान है. मंगलवार को लखनऊ, कानपुर समेत 10 शहरों में बारिश हुई, जबकि जौनपुर और भदोही सहित 20 से अधिक जिलों में बादल छाए रहे.

मौसम विभाग का कहना है कि 29 अगस्त को भी यूपी के कई शहरों में गरज-चमक के साथ जबरदस्त बारिश हो सकती है. जिन जिलों में बारिश होगी, उनमें सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, संत रविदासनगर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और चित्रकूट समेत आसपास के जिले हैं.
चक्रवाती तूफान का असर: मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना गंभीर चक्रवाती तूफान मोंथा मंगलवार को आंध्र प्रदेश तट से टकराया. वर्तमान प्रेक्षणों के अनुसार लैंडफाल की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो आगामी 3 से 4 घंटे तक जारी रहेगी.

यूपी में कैसा रहेगा मौसम? मौसम विभाग के मुताबिक, इसके बाद तूफान उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए धीरे-धीरे कमजोर पड़ेगा. जिसके चलते 29 से 31 अक्टूबर के बीच दक्षिणी और पूर्वी यूपी में झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.
कैसा रहेगा तापमान? आने वाले 24 घंटों में मेघाच्छादन घटने से तापमान में हल्का इजाफा हो सकता है, लेकिन 30 अक्टूबर को चक्रवाती तूफान मोंथा के अवशेषों के असर से तापमान दोबारा गिर जाएगा. यानी आने वाले 3-4 दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में तेजी से उतार-चढ़ाव होगा. जबकि न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
















Leave a Reply