UP के 45 लाख गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी है। योगी सरकार ने गन्ने का मूल्य बढ़ा दिया है. प्रति क्विंटल 30 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. अगैती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 370 से बढ़ाकर 400 रुपए और सामान्य प्रजाति के गन्ने का मूल्य 360 से बढ़ाकर 390 रुपए प
गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बुधवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- यह बढ़ोतरी 2025-26 के पेराई सत्र के लिए प्रभावी होगी. सरकार का उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि सुनिश्चित करना है. सात सालों में गन्ने के मूल्य में कुल 85 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. ये ऐतिहासिक वृद्धि है. महाराष्ट्र और कर्नाटक में फिलहाल 355 रुपए प्रति क्विंटल रेट है. इस तरह से यूपी सरकार 3000 करोड़ अतिरिक्त पैसा किसानों के खाते में डालेगी.
मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की बड़ी बातें-
1- पिछली सरकारों ने चीनी मिलों को बेचा मंत्री ने कहा, ‘प्रदेश में अब 122 चीनी मिलें चल रही हैं. पूर्ववर्ती सरकारों ने चीनी उद्योग को भारी पहुंचाई. 1 चीनी मिलों को औने पौने दामों पर बेचा गया था. वहीं योगी सरकार के कार्यकाल में चीनी उद्योग में 12 हजार करोड़ का निवेश आया था. 8 सालों में 4 नई चीनी मिलें नई खोल गईं. बंद पड़ीं 6 चीनी मिलों को फिर से शुरू किया गया है. 42 चीनी मिलों का क्षमता विस्तार किया है.’
2- गन्ना उत्पादन में यूपी देश में नंबर लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा, ‘2017 में 10, 21-22 में 25, 23-24 में 20 रुपए और अब 30 रुपए बढ़ाए गए हैं. इस बार पैदावर अच्छी है. पिछले 3 साल से यूपी पहले नंबर हैं. ईश्वर की कृपा से इस बार भी पहले नंबर पर ही रहेंगे. 8 सालों में सरकार ने गन्ना किसानों को रिकॉर्ड 2, 90, 255 करोड़ रुपए का गन्ना मूल्य भुगतान किया है जबकि 2007 से 2017 तक मात्र 1,47,346 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान किया था. पिछली सरकारों के 10 वर्षों की तुलना में 1,42,879 करोड़ अधिक भुगतान योगी सरकार में हुआ.’
















Leave a Reply