UP के बागपत नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में सब्जी से लदे कैंटर के पलटने से तीन किसानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा अग्रवाल मंडी टटीरी के पास मीतली के इंटर कॉलेज के समीप हुआ.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डौला गांव से सब्जी लेकर दिल्ली की आजादपुर मंडी के लिए रवाना हुए कैंटर का अचानक टायर पंक्चर होकर फट गया. टायर फटने के कारण कैंटर अनियंत्रित हो गया और सड़क पर पलट गया। कैंटर में सवार किसान नीचे दब गए और चीख-पुकार मच गई.
इस दुखद हादसे में तीन किसानों जान मोहम्मद, अशफाक और रज्जू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. कैंटर में सवार अन्य चार किसान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में से एक की हालत चिंताजनक होने पर उसे मेरठ रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
सड़क पर लगा जाम: कैंटर पलटने के कारण सड़क पर भारी मात्रा में सब्जी बिखर गई, जिससे नेशनल हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ और जाम लग गया। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और जाम को खुलवाने का प्रयास किया.
गांव में शोक की लहर: इस हादसे से डौला गांव में शोक व्याप्त है. मृतक किसान अपने परिवारों के लिए आजीविका का मुख्य स्रोत थे. उनकी आकस्मिक मृत्यु ने कई परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है.
















Leave a Reply