UP में वर्ष 2016 में अस्तित्व में आया किन्नर अखाड़ा अब टूट गया है। किन्नर अखाड़े की प्रदेश प्रभारी और उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य कौशल्यानंद गिरि ‘टीना मां’ ने अखाड़े में अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के बढ़ते वर्चस्व को लेकर नया अखाड़ा गठित कर दिया है. प्रयागराज में सनातनी किन्नर अखाड़े की नींव रख दी गई है. इसका पंजीकरण भी सोमवार को करा लिया गया है. मंगलवार सुबह बैरहना दुर्गा पूजा पार्क में किन्नर समाज सर्वसम्मति से उन्हें नए सनातनी अखाड़े का आचार्य महामंडलेश्वर घोषित कर पट्टाभिषेक करेगा.
मालूम हो कि पहले आचार्य ऋषि दास ने किन्नर अखाड़े से खुद को अलग कर लिया तो वहीं अब किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर रहीं कौशल्यानंद गिरी उर्फ टीना मां और भवानी मां ने किन्नर अखाड़े से इस्तीफा दे दिया है.

नए अखाड़े के गठन का ऐलान: कौशल्यानंद गिरी ने महामंडलेश्वर पद के साथ किन्नर अखाड़े से इस्तीफा देते हुए नए अखाड़े के गठन का भी ऐलान किया है. कौशल्यानंद गिरी ने कहा कि 4 नवंबर को सनातनी किन्नर अखाड़े का गठन किया जाएगा. इसमें देशभर के किन्नर शामिल होंगे. वहीं, भवानी मां ने भी किन्नर अखाड़े से खुद को अलग किया है.
कौशल्यानंद गिरी का पट्टाभिषेक होगा: उन्होने कहा है कि किन्नर अखाड़ा अब अपने उद्देश्य से भटक गया है. इसलिए सनातनी किन्नर अखाड़े का गठन किया जा रहा है. 4 नवंबर को सनातनी किन्नर अखाड़े का गठन किया जाएगा, जिसमें कौशल्यानंद गिरी को आचार्य महामंडलेश्वर के पद पर पट्टाभिषेक किया जाएगा. इसमें देश के कई राज्यों से किन्नर समाज के लोग शामिल होंगे.
टीना मां ने बताया कि अब तक वो जिस अखाड़े की महामंडलेश्वर और प्रदेश प्रभारी रहीं, उससे विचार नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर आरोप लगाया कि वो अपने फैसले लोगों पर थोपती हैं. बिना संन्यास दीक्षा किसी भी आंतकवादी और देशद्रोही के करीबी को अखाड़े का सदस्य बना लिया, जिसका खामियाजा समूचे किन्नर समुदाय को होगा.
पिछले दिनों गोरखपुर में उन्होंने जो किया, इसके बाद उन्होंने अपने समर्थकों के साथ यह निर्णय लिया कि अखाड़े से अलग एक अखाड़ा बनाना ही पड़ेगा. उनके साथ पूर्व में ही किन्नर अखाड़े से अलग हो चुकीं, कामाख्या पीठ बलीगढ़ किन्नर धाम दिल्ली की भवानी मां, विष्णु मोहिनी पीठ पालघर महाराष्ट्र की गौरी मां और वेंकेटेश्वर धाम नजफगढ़ दिल्ली की डॉली मां हैं. गौरी मां के जीवन पर ही अभिनेत्री सुष्मिता सेन अभिनीत वेब सीरीज ताली भी बनी है.

















Leave a Reply