समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान शुक्रवार को लखनऊ में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे. जेल से रिहाई के बाद आजम खान की अखिलेश यादव से ये दूसरी मुलाकात है. ये मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली. इससे पहले अखिलेश यादव आजम खान से रामपुर में मिले थे. ये मुलाकात 8 अक्टूबर को हुई थी.
अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद जब मीडिया ने मुलाकात के बारे में पूछा तो आजम खान ने बताया कि कुछ हाले दिल उन्होंने कहा, कुछ हाले दिल हमने कहा. मुलाकात के अलावा उन्होंने खुद पर लगे मुकदमों पर भी कटाक्ष किया. देश का माहौल खराब हो रहा है. बदलाव के लिए एक साथ आना और एकजुट होना जरूरी है.
अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद आजम खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे परिवार के साथ अन्याय हुआ है. मेरे विरोधी भी मुझसे मिलने आ रहे हैं. ये हैरानी की बात है कि मैं इतने ज़ुल्म सहने के बाद भी जिंदा हूं. आजम खान ने कहा कि यह चर्चा का विषय है कि देश का माहौल क्यों खराब हो रहा है.

















Leave a Reply