Advertisement

बदायूं में मस्जिद में नमाज पढ़कर लौट रहे युवक को खंभे से बांधकर लगाई आग, 50 फीसदी झुलसा

Spread the love

UP के बदायूं में मस्जिद में नमाज पढ़कर लौट रहे युवक को जिंदा आग के हवाले कर दिया गया. इससे वह करीब 50 फीसदी झुलस गया. परिजनों का आरोप है कि मस्जिद में गुरुवार को नमाज पढ़ने की जगह को लेकर युवक का तीन लड़कों से विवाद हुआ था. इसी रंजिश में शुक्रवार को मस्जिद से लौटते समय आरोपियों ने उसे पकड़ लिया. रस्सी से पोल से बांध दिया.

इसके बाद उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग में रस्सियां जलने से युवक पोल से छूट गया। गंभीर रूप से झुलसा युवक किसी तरह घर पहुंचा। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. युवक के बयान दर्ज किए. मामला इस्लामनगर थाना क्षेत्र का है.

नगर पंचायत इस्लामनगर के मोहल्ला मुस्तफाबाद नई बस्ती निवासी महबूब (20 साल) पुत्र सत्तार गुरुवार को सहसवान रोड स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने गया था. घर से मस्जिद की दूरी 700 मीटर है. मस्जिद में नमाज पढ़ने की जगह को लेकर उसकी तीन युवकों से कहासुनी हो गई थी.

उस समय तो वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया. इसके बाद महबूब अपने घर लौट आए. नमाज के बाद घर लौटते समय तीन लड़कों ने पकड़ा शुक्रवार को फजर की नमाज (सूर्योदय से पहले) के लिए महबूब फिर उसी मस्जिद में पहुंचा.

आरोप है कि नमाज के बाद जब वह घर लौट रहा था, तभी मस्जिद से निकलते ही रास्ते में 3 युवकों ने उसे पकड़ लिया. आरोप है कि युवकों ने महबूब को रस्सियों से पोल से बांध दिया. उस पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की.

एसपी देहात डॉ हृदेश कठेरिया ने बताया– यूपी 112 को युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ की, तो उसने बताया कि एक दिन पहले मोहल्ले के युवकों से उसका विवाद हुआ था. तीन युवकों पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का आरोप है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *