Advertisement

सहारनपुर में सोते वक्त भाजपा नेता की हत्या: परिवार में 10 लोग, किसी को पता नहीं लगा

Spread the love

UP के सहारनपुर में भाजपा नेता की सोते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर ने उनके माथे के बीचोंबीच गोली मारी। शव घर के पीछे चारपाई पर मिला. वारदात के वक्त घर में 10 लोग मौजूद थे, लेकिन किसी को घटना का पता नहीं चला.

शनिवार सुबह बहू चाय देने पहुंची तो खून से लथपथ शव देखकर चीख पड़ी. आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे. सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए. वारदात नकुड़ के डिडौली गांव की है. 65 साल के धर्म सिंह अंबेहटा मंडल में भाजपा के उपाध्यक्ष थे. उनका बेटा सुशील भी भाजपा में अंबेहटा मंडल का महामंत्री है.

सुशील ने बताया- रात करीब 9 बजे मैंने पिता को चाय दी थी, तब वे ठीक थे. इसके बाद मैं सोने चला गया। हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है. हमारा परिवार 2014 में भाजपा से जुड़ा था.

बहू चाय देने पहुंची तो लाश देखी: धर्म सिंह (65) शुक्रवार रात घर के पीछे बने बाड़े में सोए हुए थे. बहू जब सुबह 6.45 बजे उनको चाय देने पहुंची तो उसने लाश देखी. चारपाई और आसपास खून देखकर बहू ने शोर मचाया. इसके बाद परिजन और ग्रामीण इकट्‌ठा हो गए. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.

2014 में भाजपा में हुए थे शामिल: ग्रामीणों ने बताया- धर्म सिंह भाजपा में 2014 में शामिल हुए थे. इससे पहले वे बसपा में महीपाल माजरा के करीबी रहे. उनकी पत्नी की 15 साल पहले मौत हो चुकी है. उनके चार बच्चे हैं- तीन लड़के और एक लड़की. लड़की दिव्यांग है, जो बोल और चल नहीं सकती है. बड़े लड़के सुमिल ने बीराखेड़ी गांव में पंजाब नेशनल बैंक और दूसरे नंबर के बेटे अमित कोरी ने यूको बैंक की फ्रेंचाइजी ले रखी है. छोटा बेटा सुशील भाजपा में अंबेहटा मंडल का महामंत्री है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *