कानपुर में बिधनू थाना क्षेत्र के कानपुर–सागर हाईवे पर माधवबाग के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार भाई–बहन को कुचल दिया. हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई की हालत नाजुक बनी हुई है. दोनों पिपौरी स्थित बहन के घर जा रहे थे। चकेरी के अहिरवां, लोधनपुरवा निवासी किसान शिवमंगल राजपूत ने बताया कि शुक्रवार सुबह जूली राजपूत (17) और प्रिंसू (14), विवाहित बेटी नीलू के पिपौरी स्थित घर जाने के लिए बाइक से निकले थे.
कानपुर-सागर हाईवे पर राजापुरवा–माधवबाग के बीच वह पहुंचे ही थे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक में टक्कर मारी और भागने के चक्कर में कुचल दिया. हादसे में दोनों जूली और प्रिंसू गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने घायलों को बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जूली को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्रिंसू को गंभीर हालत में हैलट रेफर कर दिया गया.

अहिरवां, लोधनपुरवा के रहने वाले किसान शिवमंगल राजपूत ने बताया कि चार बेटियां नेहा, नीलू, काजल, जूली व दो बेटे ईशू और प्रिंसू हैं. शिवमंगल ने बताया कि कुछ दिन पहले विवाहित बेटी नीलू के पति ने ऑटो खरीदा था. उन्होंने पाली स्थित मेले घूमने के लिए जूली और प्रिंसू को पिपौरी स्थित घर बुलाया था. शुक्रवार सुबह 9 बजे जूली और प्रिंसू बाइक से निकले थे. कानपुर सागर हाईवे पर राजापुरवा-माधवबाग के बीच वह पहुंचे ही थे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में दोनों जूली और प्रिंसू गंभीर रूप से घायल हो गए.

















Leave a Reply