नेपाल के काठमांडू में भारतीय यात्रियों को लेकर जा रही बस के नदी में गिरने के बाद कोहराम मचा है. बस में 42 लोग सवार थे। अब तक 15 लोगों के मरने की पुष्टि हो गई है. वहां से आई भयावह तस्वीरों के बाद यात्रियों के परिजन बेचैन हैं. किसी को कुछ नहीं पता चल पा रहा है। ऐसे में यूपी की योगी सरकार ने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए एक उप जिलाधिकारी (एसडीएम) को नेपाल भेजा है और एक अपर जिलाधिकारी (एडीएम) को समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी है. बस को गोरखपुर से ही बुक किया गया था.
उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने यहां जारी एक बयान में कहा कि मीडिया रिपोर्टों और विदेश मंत्रालय, नेपाल डिवीजन से पुष्ट खबर के अनुसार आज लगभग 11:30 बजे दिन में बस चालक और एक सहायक सहित महाराष्ट्र के लगभग 41 यात्रियों को लेकर नेपाल के तनहुन जिले के आँबुखैरेनी क्षेत्र में मार्सयांगडी नदी में लगभग 150 मीटर नीचे गिर गई है.

बयान के अनुसार इस घटना में अब तक 31 लोगों को बचाया गया है. सभी यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है। नेपाल पुलिस, सशस्त्र पुलिस बल और नेपाल सेना द्वारा खोज और बचाव अभियान जारी है. यूपी सरकार ने एसडीएम महाराजगंज को घटनास्थल पर भेजा है. अधिकारी ने यह भी कहा कि एडीएम महराजगंज को विदेश मंत्रालय, स्थानीय अधिकारियों के साथ खोज और बचाव कार्यों के समन्वय की जिम्मेदारी दी गयी है. मध्य नेपाल में भारत के उप्र राज्य के गोरखपुर जिले की नंबर प्लेट वाली एक बस शुक्रवार को तनहुन जिले के आइना पहारा में राजमार्ग पर पलट कर मार्सयांगडी नदी में गिर गई.















Leave a Reply