UP के बहराइच में अनियंत्रित डंपर ने बिजली के पोल को तोड़ते हुए मंदिर में घुस गया. इस दौरान मंदिर में काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई और करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना थाना जरवल रोड अंतर्गत बहराइच-गोंडा मार्ग पर स्थित तूफानी चौराहे की है. यहां शुक्रवार दोपहर एक अनियंत्रित डंपर बिजली के पोल को तोड़ते हुए चौराहे के समीप बने दुर्गा मंदिर में घुस गया. इस हादसे में मंदिर में काम कर रहे दो मजदूरों की डंपर से कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई. साथ ही डंपर के नीचे दबने से करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
तीन घायलों की हालत गंभीर
घटना के बाद जरवल रोड के तूफानी चौराहे पर काफी भीड़ जमा हो गई. इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर पहले डंपर के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और घायलों को एंबुलेंस से जरवल क्षेत्र के मुस्तफाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जिसमें तीन घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और मामले में कार्रवाई की जा रही है.
Leave a Reply