Advertisement

फतेहपुर समेत यूपी BJP को 14 मिले जिलाध्यक्ष : दागी मुखलाल को हटाया, 5 पुराने चेहरों को फिर मौका

Spread the love

यूपी में भाजपा ने 14 नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी कर दी है. नए जिलाध्यक्षों में जातीय संतुलन साधने की कोशिश की गई है. इनमें सबसे ज्यादा 7 सामान्य, 6 पिछड़े और 1 अनुसूचित जाति से हैं. 14 में से 5 पुराने चेहरों पर दोबारा भरोसा जताया गया है.

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के गृह जिले जालौन से उर्विजा दीक्षित और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के जिले कौशांबी से धर्मराज मौर्या को फिर जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा अलीगढ़ जिला में कृष्णपाल सिंह, अलीगढ़ महानगर से राजीव शर्मा और फिरोजाबाद जिला से उदय प्रताप सिंह पर भी पार्टी ने दोबारा भरोसा जताया है.

फतेहपुर के दागी जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल को पार्टी ने हटा दिया है. उन पर पार्टी में पद दिलाने के नाम पर 50 लाख रुपए लेने के आरोप लगे थे. उनके स्थान पर अन्नू श्रीवास्तव को फतेहपुर का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. इससे पहले 17 मार्च को 98 संगठनात्मक जिलों में से 70 जिलों के जिलाध्यक्षों का ऐलान किया गया था. ऐसे में अब तक 84 जिलाध्यक्षों की घोषणा हो चुकी है। अब केवल 14 जिलाध्यक्ष और बचे हैं. अब तक कुल 53 जिलों में नए जिलाध्यक्ष नियुक्त किए हैं. 31 जिलाध्यक्षों को दूसरी बार मौका दिया है. सामान्य वर्ग से 45, अनुसूचित जाति से 7, पिछड़ी जातियों से 32, चार कायस्थ, 21 ब्राह्मण, 5 वैश्य, ठाकुर समाज से 13 जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं.

मुखलाल पाल पर पर लगे गंभीर आरोप: बात 9 महीने पुरानी है. फतेहपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल पर गंभीर आरोप लगे. बांदा के भाजपा नेता अजित कुमार गुप्ता ने कहा, मुखलाल ने जिलाध्यक्ष बनवाने के लिए 50 लाख रुपए पार्टी फंड के नाम पर लिए लेकिन, पार्टी फंड में जमा नहीं किए. दोनों की बातचीत का एक ऑडियो भी सामने आया जिसमें रुपए और गिफ्ट में गाड़ी देने की बात की जा रही थी.

अजित कुमार गुप्ता ने बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल को पत्र लिखकर शिकायत की. पार्टी ने फतेहपुर के जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की.

पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि मुखलाल पाल के आचरण को पार्टी विरोधी मानते हुए नोटिस जारी किया. कहा गया कि 7 दिन में जवाब देना होगा. जवाब संतोषजनक नहीं होने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि कोई एक्शन नहीं लिया गया. जब मुखलाल ने एसपी को हड़काया तीन महीने पहले फतेहपुर में फतेहपुर में मकबरा बनाम मंदिर का विवाद हुआ. मुखलाल पाल का वीडियो सामने आया. इसमें एसपी अनूप सिंह को हड़काते नजर आए. ‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *