मोबाइल चला रहे रोडवेज ड्राइवर ने बस डिवाइडर पर चढ़ायी, घास काट रहे 4 मजदूरों को रौंदा; 2 की मौत

Spread the love

झांसी में बेकाबू रोडवेज बस ने हाईवे के डिवाइडर पर घास काट रहे चार लोगों को कुचल दिया. हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है. इस दौरान पास में काम कर रहे 5 अन्य लोग भी बस की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए.

बस में सवार यात्री रागनी ठाकुर ने बताया- ड्राइवर एक हाथ से मोबाइल चला रहा था. दूसरे हाथ से स्टेयरिंग थामे था. इस दौरान वह एक महिला का नंबर लेने लगा. तभी बस बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और 4 लोगों को कुचलते हुए बस दूसरी तरफ चली गई. पास में ही खाई थी। गनीमत रही कि बस उससे पहले ही रुक गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. शुक्रवार को दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम होगा. हादसा गुरुवार शाम को पूंछ थाना क्षेत्र के झांसी-कानपुर हाइवे पर सेसा गांव के पास हुआ.

पार्थ इंडिया कंपनी के सुपरवाइजर राकेश कुमार अग्निहोत्री ने बताया- हमारी कंपनी हाईवे के डिवाइडर पर घास कटिंग का काम कर रही है. इसके लिए गुरुवार को 9 कर्मचारियों को लगाया गया था. सभी लोग सेसा गांव स्थित मुस्कान ढाबा के पास डिवाइडर पर घास काट रहे थे. शाम करीब 4:30 बजे झांसी की तरफ से कोंच जा रही रोडवेज बस तेज गति में आई. बस डिवाइडर पर काम कर रहे 4 लोगों को कुचलते हुए दूसरी लाइन पर पहुंच गई.

हादसे में जालौन के एट निवासी पानकुंवर (52) पत्नी कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी घायलों को मोंठ सीएचसी लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद ईगुंई कलां निवासी हरगोविंद (47) पुत्र हरदयाल अहिरवार को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. फिलहाल एट निवासी हरिबाबू और गुड्‌डी बाई का इलाज चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *