सहारनपुर में बजरी भरा डंपर कार पर पलटा, एक ही परिवार के 7 की मौत; कार पिचककर 2 फीट रह गई

Spread the love

UP के सहारनपुर में दिल्ली–देहरादून नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. गांव सैयद माजरा अंडरपास के पास तेज रफ्तार कंटेनर अचानक अनियंत्रित होकर एक कार के ऊपर पलट गया. कार में सवार गांव सैयद माजरा के एक ही परिवार के लोग दब गए.

हादसे में 4 साल के बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई. डंपर में बजरी भरी हुई थी. रफ्तार तेज होने की वजह से डंपर बेकाबू हो गया और बगल में चल रही कार पर पलट गया. डंपर पर लदी बजरी भी कार पर गिर गयी.

पूरी कार डंपर और बजरी के नीचे दब गई. 5 फीट की कार 2 फीट की बची. डंपर को 3 क्रेन की मदद से किनारे किया गया. जबकि, बजरी हटाने में लोगों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. तब तक कार सवार तड़पते रहे. बाद में कार की छत काटकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया.

बताया जा रहा है कि परिवार अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सैयद माजरा गांव से गंगोह जा रहा था. कार में एक ही परिवार के सात लोग सवार थे. गांव से एक किमी. दूर हाईवे पर हादसा हो गया. इसमें सभी 7 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. क्रेन के जरिए डंपर को कार के ऊपर से हटाया गया. इसके बाद डेडबॉडी बाहर निकाली गई. 

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि 7 लाशें कार से निकाली गई हैं. उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया हैं. मामला थाना गागलहेडी का है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *