आजम खान कैदी वाहन देख भड़के, बैठने से किया इनकार; बोले- बोलेरो चाहिए

Spread the love

समाजवादी पार्टी के सीनियर लीडर आजम खान शुक्रवार को रामपुर जेल के गेट पर कैदी वाहन देखकर भड़क गए. उन्होंने कैदी वाहन में बैठने और कोर्ट जाने से मना कर दिया. इससे जेल में अफरा-तफरी मच गई.

आजम ने जेल के अफसरों से कहा- मैं राजनीतिक कैदी हूं, बोलेरो उपलब्ध कराइए. सूत्रों की मानें, तो अफसरों ने उन्हें मनाने की कोशिश की और कोर्ट चलने को कहा लेकिन, आजम ने कैदी वाहन से कोर्ट जाने से साफ मना कर दिया. कहा- बोलेरो में ही जाएंगे. इसके बाद अपनी बैरक में लौट गए.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोर्ट में पेशी, बरी हुए: आजम का सख्त रुख देखकर जेल अफसरों ने तत्काल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनकी रामपुर MP/MLA कोर्ट में पेशी कराई. कोर्ट ने सपा के दिवंगत नेता अमर सिंह केस में उन्हें बरी कर दिया. 23 अगस्त, 2018 को एक इंटरव्यू के दौरान आजम खान ने अमर सिंह की बेटियों पर कथित आपत्तिजनक बयान दिया था. थाना अजीमनगर में आजम के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

आजम पक्ष के वकील विनोद शर्मा ने बताया- साल 2019 में अमर सिंह ने लखनऊ में मुकदमा दर्ज कराया था. घटना रामपुर की थी, इसलिए केस यहां ट्रांसफर कर दिया गया. धारा 153ए, 153बी, 295, 506 के आरोप थे, जो अदालत में साबित नहीं हो सके. अभियोजन पक्ष इसे साबित नहीं कर पाया। अदालत ने आजम को क्लीनचिट दे दी. पुलिस विटनेस अधूरी थी. 161 में वादी के बयान रिकॉर्ड नहीं किए गए, जिससे यह साबित नहीं हो सका. आजम खान को स्वास्थ्य कारणों की वजह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *