UPके अमरोहा में तेज रफ्तार कार डीसीएम (ट्रक) में घुस गई. हादसे में 4 MBBS डॉक्टरों की मौत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा डीसीएम में घुस गया. बमुश्किल ट्रैक्टर से खींचकर कार को अलग किया। फिर गाड़ी काटकर शवों को निकाला गया.
चारों डॉक्टर पार्टी करके स्विफ्ट डिजायर कार से गजरौला स्थित श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी लौट रहे थे. यूनिवर्सिटी से महज 7 किमी अतरासी गांव के पास हादसा हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक- दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर फोम के गद्दे से लदा डीसीएम खड़ा था. बुधवार रात साढ़े 10 बजे तेज रफ्तार कार डीसीएम में घुस गई. हादसे में वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप कर रहे डॉ. अर्णब चक्रवर्ती (कोलकाता), आयुष शर्मा (दिल्ली), श्रेष्ठ पंचोली (दिल्ली) और सप्तऋषि (त्रिपुरा) की मौके पर मौत हो गई.

कार बुरी तरह से पिचकी, छत उड़ गई: हादसा इतना भयानक था कि कार बुरी तरह से पिचक गई, छत उड़ गई. एक्सीडेंट में तेज धमाका सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस को सूचना दी। कार सवार सभी की पहचान आधार कार्ड से हुई. इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने परिजनों को सूचना दी.
हादसे में कार डीसीएम के पीछे फंस गई थी: पुलिस ने ट्रैक्टर से खींचकर कार को बाहर निकाला. कार को गैस कटर से काटकर शव निकाले पुलिस ने कार को गैस कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला. शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए थे. ये सभी 2020 बैच के छात्र थे, जो एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करके इंटर्नशिप कर रहे थे. एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि शवों को मॉर्च्युरी भेज दिया गया है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा.
















Leave a Reply