उन्नाव शुक्लागंज में गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के कल्लू पुरवा के पास वाहन चेकिंग से बचने के चक्कर में चालक ने ट्रक तेज रफ्तार से भगाया. टीएसआई की बाइक में टक्कर मारते हुए निकल गया. टक्कर लगने से टीएसआई चुटहिल हो गए. कंट्रोल रूम से सूचना प्रसारित होने के बाद जाजमऊ चौकी का एक दीवान और सिपाही ने पीछा कर ट्रक को रोकने की कोशिश की, तो उनकी बाइकों में भी टक्कर मार दी.
हालांकि दोनों सिपाही बाल-बाल बच गए, बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं. टीएसआई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर ट्रक को सीज कर दिया गया है. जाजमऊ पुलिस चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर एक ट्रक लखनऊ से कानपुर की ओर जा रहा था. कल्लू पुरवा 40 फीट रोड के पास टीएसआई उन्नाव नसीरूद्दीन अपनी बाइक पर बैठकर वाहन चेकिंग कर रहे थे. ट्रक चालक चेकिंग से बचने के लिए उनकी बाइक में टक्कर मारते हुए निकल गया.
इस दौरान कूदकर टीएसआई ने अपनी जान बचाई, कूदने के कारण हल्की चोटें उन्हें आईं है. जाजमऊ चौकी में तैनात दीवान अख्तर अली व सिपाही तरूण कुमार ने पीछा किया तो उनकी बाइक में भी टक्कर मार दी. आगे सड़क निर्माण कार्य होता देख चालक ने ट्रक को सोलह बीघा क्षेत्र के कच्चे मार्ग पर उतार दिया, वहां वह पकड़ा गया. चालक ने अपना नाम ईश्वर दास निवासी किशनपुरा सलोन हिमाचल प्रदेश बताया. टीएसआई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ट्रक को सीज कर दिया गया.
















Leave a Reply